टेक्‍नोलॉजी

iQoo भारत में जल्‍द लेकर आ रहा अपना तगड़ा स्‍मार्टफोन, 5000 mAh बैटरी के साथ मिलेंगे जबरदस्‍त फीचर्स

नई दिल्‍ली (New Delhi) । चाइनीज स्मार्टफोन मेकर iQoo ने इस वर्ष फरवरी में भारत (India) में iQoo Neo 7 5G लॉन्च किया था। Vivo का यह सब-ब्रांड देश में जल्द iQoo Neo 7T 5G को पेश कर सकता है। इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 SoC के साथ 12 GB का RAM और 256 GB की स्टोरेज मिल सकती है।

इसमें 5,000 mAh की बैटरी दी जा सकती है। टिप्सटर Paras Guglani (@passionategeekz) ने iQoo Neo 7T 5G का प्राइस और स्पेसिफिकेशंस लीक किए हैं। इसका प्राइस 30,000 रुपये से 35,000 रुपये के बीच हो सकता है। इसे ब्लू और एक अन्य कलर में उपलब्ध कराया जा सकता है।


iQoo Neo 7T 5G के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
यह स्मार्टफोन Android 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर चल सकता है और इसमें 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 SoC और 8 GB और 12 GB के RAM के विकल्प मिल सकते हैं। इसकी स्टोरेज 256 GB की हो सकती है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ हो सकता है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 120 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।

कंपनी ने iQoo Neo 7 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया था। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर है। यह 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है जिसके हैंडसेट को 10 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज करने का दावा किया जाता है। iQoo Neo 7 5G का भारत में लॉन्च हुआ वेरिएंट iQoo Neo 7 SE के रीब्रांडेड वर्जन जैसा है, जिसे पिछले वर्ष दिसंबर में चीन में लॉन्च किया गया था। इसके 8GB के RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 29,999 रुपये और 12GB के RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट का 33,999 रुपये है। इसे फ्रॉस्ट ब्लू और इंटरस्टेलर ब्लैक शेड्स में उपलब्ध कराया गया था। डुअल सिम (नैनो) स्‍लॉट वाला iQoo Neo 7 5G एंड्रॉयड 13 पर बेस्‍ड फनटच OS 13 पर चलता है। इसमें 6.78 इंच का फुल-एचडी + (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है। यह डिस्‍प्‍ले 120Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसका मेन कैमरा 64 मेगापिक्‍सल का है और यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ है।

Share:

Next Post

अपनी विदेश यात्राओं और महंगी घड़ियां खरीदने के बारे में जानकारी छिपाई समीर वानखेड़े ने - सीबीआई

Mon May 15 , 2023
नई दिल्ली । केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर अपनी विदेश यात्राओं (His Foreign Trips) और महंगी घड़ियां खरीदने (Buying Expensive Watches) के बारे में जानकारी (Information) छिपाने का आरोप लगाया है (Accused of Concealing) । सीबीआई ने वानखेड़े का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है और डेटा हासिल करने […]