देश व्‍यापार

IRCTC लाया है विशेष ऑफ़र, आज है CashBack पाने का आख़िरी दिन

नई दिल्ली। IRCTC अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर में आपको 2000 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा। इस ऑफर की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2021 यानी आज है तो आप फटाफट इस ऑफर का फायदा ले लें। IRCTC ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है। ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग की सुविधा देने वाली इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की ओर से ग्राहकों को iMudra ऐप की सुविधा दी जाती है। IRCTC iMudra VISA/RuPay कार्ड पर 2000 रुपए तक के कैशबैक मिल रहा है।

IRCTC iMudra ने ट्वीट में लिखा है कि ग्राहक अपने पसंदीदा ऐप पर IRCTC iMudra पर VISA/RuPay कार्ड का उपयोग करके भुगतान करें और 5000 रुपए से ऊपर खर्च करने पर 2000 रुपए तक कैशबैक प्राप्त करें। बता दें ये ऑफर 28 फरवरी तक मान्य है।

IRCTC ने फेडरेल बैंक के साथ मिलकर यह कार्ड लॉन्च किया था। iMudra वीजा कार्ड व्यक्ति भारतीय वेबसाइट पर खरीदारी, मनी ट्रांसफर और एटीएम विद्डॉल के लिए भी इस्तेमाल कर सकता है। आप अपने iMudra वीजा कार्ड का इस्तेमाल केवल भारतीय वेबसाइट पर ही खरीदारी करने के लिए कर सकते हैं। इसके साथ ही खरीदारी भारतीय करेंसी में ही की जानी चाहिये।

आपको अपने IRCTC iMudra वॉलेट में मनी ऐड करने के लिए डेबिट कार्ड, UPI या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। मनी ऐड करने के लिए आपको अपने iMudra ऐप पर ऐड मनी ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर राशि को चुनकर और अपने वॉलेट में लोड करने के लिए बढ़ना होगा। इस ऐप के जरिए आप पानी का बिल भी भर सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग के साथ दोस्तों-घरवालों को पैसे भी भेज सकते हैं। आप इस सुविधा के जरिए एटीएम से पैसे भी निकाल सकते हैं, पर उसके लिए आईआरसीटीसी मुद्रा पर साइन-अप करना जरूरी है। इस ऐप में यूजर्स को टैप एंड पे (Tap & Pay) की सुविधा मिलती हैं।

Share:

Next Post

आईएसएल-7 : आज प्लेऑफ में पहुंचने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे गोवा और हैदराबाद

Sun Feb 28 , 2021
गोवा। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में तीन टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और चौथी टीम का फैसला रविवार को फॉतोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एफसी गोवा और हैदराबाद एफसी के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। गोवा हालांकि ड्रॉ भी खेलती है तो वह प्लेऑफ […]