खेल

आयरलैंड के खिलाफ पहले एकदिनी से पहले यूएई के दो क्रिकेटर निकले कोरोना संक्रमित

अबू धाबी। आयरलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच से पहले, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के उप-कप्तान चिराग सूरी और स्पिनर आर्यन लाकरा कोरोनोवायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने घोषणा की और यह भी पुष्टि की कि श्रृंखला योजना के अनुसार आगे बढ़ेगी। ईसीबी ने एक बयान में कहा, “दोनों खिलाड़ी इस समय आइसोलेशन में हैं और ठीक हैं। दोनों के स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जा रही है।”

बयान में आगे कहा गया, “संयुक्त अरब अमीरात बनाम आयरलैंड के बीच एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच आज अपने निर्धारित समय से शुरू होगा। यूएई अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में आज से शुरू होने वाली चार मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए आयरलैंड की मेजबानी कर रहा है। बता दें कि पहले मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर शेफर्ड कोरोनावायरस से संक्रमित, बांग्लादेश दौरे से भी बाहर

Sat Jan 9 , 2021
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने कोरोनावायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है, जिसके चलते उन्हे इस महीने होने वाले बांग्लादेश दौरे से बाहर होना पड़ेगा। कियन हार्डिंग टीम में शेफर्ड की जगह लेंगे। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने एक बयान में कहा, “शेफर्ड गुयाना में रहेंगे जहां वह अलगाव की अवधि से गुजर […]