विदेश

वेस्ट बैंक हमले में इस्राइली सेना ने तीन फिलिस्तीनियों को मार गिराया, सैन्य चौकी पर किया था हमला

रामल्लाह। वेस्ट बैंक के शहर रामल्ला में गुरुवार को इस्राइल सैनिकों ने सैन्य चौकी पर हमला करने वाले तीन फिलिस्तीनियों को मार गिराया है। इस घटना की जानकारी इस्राइलन और फिलिस्तीनी अधिकारियों ने दी। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस्राइली सेना ने अपने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में तड़के छापे के दौरान तीन फिलिस्तीनियों को मार डाला।

इस्राइली मीडिया के मुताबिक कुछ दिन पहले रामल्ला के पास एक फिलिस्तीनी इस्राइली सैन्य चौकी पर गोलियां चलाने के बाद भाग गया था। जिसके बाद इस्राइल सेना ने उसको पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया था। सेना ने उत्तरी वेस्ट बैंक में जेनिन शहर और उसके शरणार्थी शिविर को निशाना बनाया। यह क्षेत्र फिलिस्तीनी आतंकवादियों का गढ़ है और इस्राइल ने हाल के महीनों में यहां छापेमारी तेज कर दी।


फिलिस्तीनी आतंकवादी की गोली मारकर हत्या कर दी
आधिकारिक फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी ने बताया कि जेनिन और इस्राइली सेना के निवासियों के बीच “टकराव और हिंसक झड़पें” हुईं। बुधवार को, इस्राइली सैनिकों ने ओफरा के वेस्ट बैंक बस्ती के पास एक फिलिस्तीनी आतंकवादी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद दो और फिलिस्तीनियों को गोली मार दी।

फिलिस्तीनी गुटों का हड़ताल का आह्वान
वहीं शहर में फिलिस्तीनी गुटों ने मृतकों का शोक मनाने और उनके परिवारों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए हड़ताल का आह्वान किया है। इस वर्ष वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम में इस्राइल-फिलिस्तीनी लड़ाई में 140 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जो 2006 के बाद से सबसे बुरा साल है। इस्राइली सेना का कहना है कि मारे गए ज्यादातर फलस्तीनी चरमपंथी हैं। लेकिन इस्राइली सेना की घुसपैठ का विरोध कर रहे पथराव करने वाले युवक और टकराव में शामिल नहीं होने वाले अन्य लोग भी मारे गए हैं।

Share:

Next Post

मेट्रो प्रोजेक्ट के चौकीदार की संदिग्ध मौत, पैसा लेने वालों ने बुलाया, पटरी पर मिली लाश, हत्या का आरोप

Thu Dec 8 , 2022
इन्दौर। मेट्रो प्रोजक्ट के चौकीदार की पटरी पर संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। कर्जदारों को लेकर वह तनाव में था। किसी ने फोन लगाकर उसे मिलने भी बुलाया था। परिजन ने हत्या की शंका जताई है। 35 वर्षीय जितेंद्र सिंह पिता हरिसिंह निवासी अभिनंदन नगर के परिजनों को पुलिस ने फोन लगाकर बताया कि […]