विदेश

Israel के रक्षा मंत्री ने खाई गाजा के हमास प्रमुख को मारने की कसम

जेरुसलम (Jerusalem)। इस्राइल और हमास (Israel Hamas War) के बीच लंबे समय से युद्ध जारी है। इस बीच इस्राइल की मीडिया ने बताया कि इस्राइली रक्षा मंत्री (Israeli Defense Minister) ने कसम खाई (swore off) है कि वे इस्राइली सेना (Israeli army) जल्द ही गाजा के हमास प्रमुख याह्या सिनवार (Gaza’s Hamas chief Yahya Sinwar) तक पहुंचेगी और उसकी जान ले लेगी। बता दें, इस युद्ध में अब तक 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इस्राइल की सेना जीतने (Israel’s army wins) के लिए लड़ रही है और जब तक हमें जीत नहीं मिल जाती तब तक हमारी सेना लड़ती रहेगी।


हमारे सैनिक सब कुछ करने को तैयार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा मंत्री योव गैलेंट (Defense Minister Yoav Gallant) ने बताया कि मैंने उत्तरी और दक्षिणी सीमाओं का दौरा किया। यहां तैनात रिजर्व सैनिकों ने बताया कि वे जीत तक लड़ने के लिए तैयार हैं। जब तक उन्हें जीत नहीं मिल जाती वे लड़ते रहेंगे। अब चाहे जीत में एक साल ही क्यों न लग जाए, हमारे सैनिक लड़ेगें। गैलेंट ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे पास ऐसे लड़ाके हैं, जो सब कुछ करने के लिए तैयार हैं। हमारे देश की आबादी की विशेषता है कि वे दृढ़ संकल्पित हैं।

हमास के कमांडरों को मार डाला
गैलेंट ने आगे कहा कि इस्राइली सेना चौकियों और सुरंगों में आतंकवादियों से लड़ रही है। हम उनके बंकरों और सुरंगों सहित बहुत सारी चीजें नष्ट कर रहे हैं। लड़ाई कदम दर कदम बढ़ रही है। आतंकवदियों को गोलियों से भूना जा रहा है। हमास के 12 बटालियन कमांडरों को मार चुके हैं। हमास आतंकी है, उनकी कोई सीमा नहीं है। हमास क्रूर है।

हमले के यह तीन कारण
हमास ने कहा कि ये यरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इस्राइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। हमास ने कहा कि इस्राइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंक इसे अपवित्र किया था। इस्राइली सेना लगातार हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है और अतिक्रमण कर रही है। इस्राइली सेना हमारी महिलाओं पर हमले कर रही है। हमास के प्रवक्ता गाजी हमाद ने अरब देशों से अपील है कि इस्राइल के साथ अपने सभी रिश्तों को तोड़ दें। हमाद ने कहा कि इस्राइल एक अच्छा पड़ोसी और शांत देश कभी नहीं हो सकता है।

Share:

Next Post

Earthquake: नेपाल में फिर आया भूकंप, एक दिन में तीसरी बार हिली धरती

Sun Nov 5 , 2023
काठमांडू (Kathmandu)। विनाशकारी भूकंप (Devastating Earthquake) का सामने कर रहे नेपाल (Nepal) में रविवार सुबह एक बार फिर झटके महसूस (Tremors felt once again) किए गए। इस बार तीव्रता 3.6 मापी (intensity measured 3.6) गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि रविवार सुबह 4:38 बजे भूकंप आया, जिसका केंद्र काठमांडू (Kathmandu) से 169 […]