बड़ी खबर

ISRO ने लॉन्च किए 2 सैटेलाइट, धरती की निचली कक्षा में होंगे स्थापित

नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने शनिवार को अंतरिक्ष की दुनिया में एक बार फिर अपना परचम लहराए। करीब 2:19 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सिंगापुर के दो सैटेलाइट टेलीओएस-2 और ल्यूमलाइट-4 को लॉन्च किए गए। इन दोनों सैटेलाइट के साथ पीएसएलवी ऑरबिटल एक्सपेरिमेंटल मॉड्यूल (POEM) ने उड़ान भरी। दोनों सैटेलाइट धरती की निचली कक्षा में स्थापित किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक POEM अंतरिक्ष के वैक्यूम (निर्वात) में कुछ टेस्टिंग करेगा। यह PSLV की 57वीं उड़ान है।

इस मिशन को टीएलईओएस-2 मिशन नाम दिया गया है। इस लॉन्चिंग के साथ ही अब ऑर्बिट में भेजे गए विदेशी सैटेलाइट की कुल संख्या 424 हो गई है। इसरो के एक अधिकारी ने कहा कि, सिंगापुर के दो उपग्रहों को ले जाने वाले भारत के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) का प्रक्षेपण किए गया है।


इस बार इसरो लॉन्चिंग में PSLV-C55 रॉकेट का इस्तेमाल कर रहा है। ये इसरो का भरोसेमंद रॉकेट है। सितंबर 1993 में पहली बार इस रॉकेट से लॉन्चिंग गई थी। तब से अब तक 56 बार यह सैटेलाइट लॉन्च किया जा चुका है। सिंगापुर सरकार ने टेलीओएस-2 को वहां के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के साथ मिलकर तैयार किया है। इसकी खास बात है कि यह दिन-रात, बारिश, गर्मी सभी मौसमों में कवरेज देने में सक्षम है।

इसके अलावा ल्यूमलाइट-4 को सिंगापुर के इंफोकॉम रिसर्च इंस्टीट्यट (I2R) और नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के सैटेलाइट टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर (STAR) की साझेदारी में बनाया गया है। इसका उद्देश्य सिंगापुर की ई-नेविगेशन समुद्री सुरक्षा को बढ़ाना और ग्लोबल शिपिंग कम्यूनिटी को फायदा पहुंचाना है।

Share:

Next Post

CM शिवराज का ऐलान- जानापाव में बनाया जाएगा परशुराम धाम और परशुराम लोक

Sat Apr 22 , 2023
इंदौर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) आज भगवान परशुराम (Parshuram) की जन्मस्थली जानापाव पहुंचे. यहां इन्होंने भगवान परशुराम जयंती (Lord Parshuram Jayanti) पर आयोजित समारोह को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव (Birth place of Parshuram Janapav) में परशुराम लोक एवं परशुराम धाम बनाने की […]