बड़ी खबर

First ISRO Mission in 2022: इसरो का इस साल का पहला प्रक्षेपण 14 फरवरी को, PSLV-C52 ले जाएगा EOS-04 उपग्रह


बंगलुरु। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का 2022 का पहला अभियान 14 फरवरी को शुरू होगा और पीएसएलवी-सी52 द्वारा पृथ्वी पर्यवेक्षण उपग्रह ईओएस-04 को कक्षा में स्थापित किया जाएगा।

बेंगलुरु स्थित इसरो मुख्यालय की ओर से कहा गया कि सोमवार को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के प्रथम ‘लांच पैड’ से सुबह पांच बजकर 59 मिनट पर ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV-C52) को रवाना किया जाएगा।


इसरो ने कहा कि पीएसएलवी सी52 को 1,710 किलोग्राम वजनी ईओएस-04 उपग्रह को 529 किलोमीटर की सूर्य समकालिक ध्रुवीय कक्षा में स्थापित करने के लिए बनाया गया है। पीएसएलवी सी52 अभियान में दो और छोटे उपग्रहों को स्थापित किया जाएगा। ईओएस-04 एक रडार इमेजिंग उपग्रह है जो हर मौसम में कृषि, वनस्पति, मृदा में नमी और अन्य चीजों के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण चित्र भेजेगा।

Share:

Next Post

दिलों पर राज करने आया Vivo का सबसे पतला 5G Smartphone, फीचर्स जान लोग बोले- 'फ्लॉवर नहीं, फायर है...'

Wed Feb 9 , 2022
नई दिल्ली: वीवो (Vivo) ने आज भारत में एक नया मिड-रेंज 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसे वीवो टी1 5जी (Vivo T1 5G) कहा जाता है. नया स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, स्नैपड्रैगन 695 SoC और बहुत कुछ के साथ आता है. आइए जानते हैं Vivo T1 5G की कीमत (Vivo […]