बड़ी खबर

खरगोन में दुग्ध उत्पादक डेयरी से बड़़ी मात्रा में सल्फ्यूरिक एवं नाइट्रिक एसिड बरामद


खरगोन । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन में (In Khargone) एक दुग्ध उत्पादक डेयरी (Milk Producer Dairy) पर मारे गए छापे में (In Raid) बड़़ी मात्रा (Large Quantity) में सल्फ्यूरिक एवं नाइट्रिक एसिड (Sulfuric and Nitric Acid) बरामद किया गया (Recovered) ।


आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि प्रशासन द्वारा जिले के औद्योगिक क्षेत्र निमरानी की दुग्ध उत्पादन इण्डस्ट्री मॉडर्न डेयरी पर छापामार कार्यवाही कर बड़ी मात्रा में सल्फ्यूरिक एवं नाइट्रिक एसिड जब्त किया गया, जो बिना लायसेंस के उपयोग किया जा रहा था।

राजस्व, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और श्रम विभाग के संयुक्त दल द्वारा की गई इस कार्यवाही में 2100 किलो सल्फ्यूरिक एवं 1400 किलो नाइट्रिक एसिड बरामद हुआ। इनका उपयोग वॉशिंग में करना बताया गया, परंतु लायसेंस प्राप्त नहीं हुआ। इण्डस्ट्री से 650 किलो मिल्क पाउडर भी बरामद किया गया।

बताया गया है कि जांच दल द्वारा इंडस्ट्री से कुल नौ सेम्पल्स लिये गये, जिनमें चार मिल्क पाउडर, तीन घी और एक-एक दूध और बटर के थे। साथ ही घरेलू सिलेंडर तथा यूरिया भी जब्त किया गया। परिसर से 127 एसिड के खाली केन एवं 19 किलो अन्य संदेहास्पद सामग्री जब्त की गई।

Share:

Next Post

LPG सिलेंडर मिलेगा सिर्फ 750 रुपये में, जानिए कब और कैसे

Fri Aug 5 , 2022
नई दिल्ली: रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) आपके लिए खुशियों की सौगात (gift of happiness) लेकर आ रहा है. दरअसल, रक्षाबंधन के घरेलू एलपीजी सिलेंडर (lpg cylinder) आपको महज 750 रुपये में भी मिलेगा. हम बात कर रहे हैं कंपोजिट सिलेंडर (composite cylinder) के दाम की. इस सिलेंडर में केवल 10 किलोग्राम ही गैस रहती है और […]