खेल

इंग्लैंड के लिए 100 टी-20 मैच खेलना pride : Eoin Morgan

नई दिल्ली। भारत (India) के खिलाफ तीसरा टी-20 मुकाबला इंग्लैंड (England) के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) का सबसे छोटे प्रारूप में 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच था। इसके साथ ही मोर्गन विश्व के तीसरे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने 100 टी-20 मुकाबले खेले हैं। मोर्गन के अलावा न्यूजीलैंड के रॉस टेलर, पाकिस्तान के शोएब मलिक और भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने यह उपलब्धि हासिल की है।


यह खास उपलब्धि हासिल करने के बाद मोर्गन ने कहा,”यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अपनी टीम के लिए मैदान पर उतरा हूं।” मोर्गन के लिए उनका 100वां मैच खास था क्योंकि उनकी अगुआई में इंग्लैंड ने भारत को पांच मैचों की श्रृंखला के तीसरे मुकाबले में 8 विकेट से हराकर 2-1 की बढ़त हासिल की।

इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कप्तान विराट कोहली (77) को छोड़कर और कोई भी भारतीय खिलाड़ी कमाल नहीं दिखा सके, जिसके कारण टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सकी।

भारत के द्वारा दिए गए इस लक्ष्य को इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर के नाबाद 83 और जॉनी बेयरस्टो के नाबाद 40 रनों के बदौलत 18.2 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Share:

Next Post

7 हज़ार रुपये सस्ता हुआ Samsung का 7000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन

Wed Mar 17 , 2021
डेस्क। सैमसंग (Samsung) के लेटेस्ट स्मार्टफोन (SmartPhone) गैलेक्सी F62 को बेहद सस्ते में खरीदने का शानदार मौका दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर इलेक्ट्रॉनिक सेल चल रही है, और यहां पर स्मार्टफोन्स को बेहतरीन डील पर घर लाया जा सकता है। इस फोन की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये रखी गई थी, लेकिन सेल से […]