उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

मेला शुरु होते ही बारिश हुई, कई व्यापारियों का सामान भीगा

  • हजारों रुपए चुकाकर किराए की दुकान ली और बारिश से हुआ लाखों का नुकसान

उज्जैन। कोरोना प्रोटोकॉल के प्रतिबंधों के चलते कार्तिक मेला एवं हस्तशिल्प मेला 15 दिन देरी से लगा हस्तशिल्प मेला आज से शुरू हुआ और कार्तिक मेले में दुकानों का आवंटन की प्रक्रिया अभी तक चल रही है, लेकिन आज उज्जैन में मावठे ने दस्तक दे दी। शाम होते होते बारिश शुरू हो गई, जिसके चलते मेले में लगी दुकानों में पानी टपकने लगा जिसके चलते दुकान में रखा सामान गीला हो गया, वहीं बारिश के कारण मेला क्षेत्र में चारों ओर कीचड़ हो गया जिसके कारण मेले में दुकान लगाने वाले दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।



पूरे भारत में कई प्रदेशों से कोराना काल की मंदी के बाद हजारों रुपए लगाकर अपने सामान की बिकवाली की उम्मीद लिए सैकड़ों दुकानदारों ने कार्तिक मेले एवं हस्तशिल्प मेले में दुकान लगाई लेकिन ऐन वक्त पर मावठे की बारिश के चलते उनकी उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। मौसम विभाग की माने तो अगले दो-तीन दिन मावठे की बारिश हो सकती है जिसके चलते मेला क्षेत्र प्रभावित हो सकता है। सूत्रों से जानकारी यह भी है कि कई दुकानदारों ने दुकानों के किराए की रसीद कटा कर बारिश के अंदेशे को लेकर बिना दुकान लगाए वापस अपने प्रदेशों में लौट गए हैं। दुकानदारों ने हजारों रुपए किराए की दुकान ली है जिसके चलते कई दुकानदारों को लाखों रुपए का नुकसान हो सकता है। कश्मीर से आए दुकानदार बशीर भाई ने बताया कि कश्मीरी शाल और ऊनी कपड़े की दुकान हस्तशिल्प मेले में लगाई है लेकिन बारिश के कारण उनकी दुकान में पानी भर गया और दुकान में रखा सामान पानी से खराब हो गया जिसके चलते उन्हें काफी नुकसान हुआ। इसी प्रकार भारत के कई प्रदेशों से आए हुए दुकानदारों को मावठे की बारिश के चलते नुकसान उठाना पड़ा। कल पहले ही दिन शुभारंभ के बाद मेले में मावठे के कारण शहरवासी नहीं पहुँचे और व्यापारियों को मायूसी हुई। आज भी सुबह से बारिश का दौर जारी है और इसके चलते आज भी मेले में सन्नाटा रहने की आशंका बनी हुई है।

Share:

Next Post

समन्वयक अधिकारी के घर EOW की दबिश

Thu Dec 2 , 2021
करोड़ों की संपत्ति उजागर, कार्रवाई जारी बालाघाट के खैरलांजी में तड़के सुबह कार्रवाई जबलपुर। राज्य आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) जबलपुर की टीम ने आज गुरुवार तड़के खैरलांजी बालाघाट में पदस्थ समन्वय अधिकारी के वारासिवनी स्थित घर में दबिश देकर करोड़ों की संपत्ति उजागर की है। जांच टीम को प्रारंभिक जांच में आरोपी की 1.23 करोड़ […]