उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

सिंहस्थ की कॉलोनियों के मकान तोडऩे के विरोध में नूरी का प्रदर्शन

उज्जैन। मंगल कॉलोनी, गुलमोहर, ग्यारसी नगर, शांति नगर सहित अन्य कॉलोनियाँ जो सिंहस्थ भूमि पर बनी थी उनके निवासी कल दूसरे दिन भी कलेक्टर कार्यालय धरना देने पहुँचे और प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने कहा कि हम यह मनमानी नहीं होने देंगे। नूरी खान ने कहा कि इस मुहिम से गरीब तबके के लोगों को भारी नुकसान हो रहा है, ऐसे कई गरीब लोग मरने के लिए मजबूर हो रहे हैं, जबकि सिंहस्थ क्षेत्र में नगर निगम के अधिकारियों को पता था कि यह जगह सिंहस्थ क्षेत्र में आती है तब इन पर कार्यवाही क्यों नहीं की गई।


नूरी खान ने कहा कि भाजपा शासन द्वारा जो अन्याय सिंहस्थ क्षेत्र में अतिक्रमण के नाम पर गरीबों व मजदूरों के मकान तोड़े जा रहे हैं ऐसी भाजपा सरकार का कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है। नूरी खान ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि गरीबों के आशियाने तोड़े नहीं जाएं, सिंहस्थ के लिये अन्यत्र स्थान अधिग्रहित किया जाए, जिन गरीबों के मकान तोड़े गये हैं उन्हें वही स्थान दिया जाये और मकान पुनर्निमान के लिए मुआवजा दिया जाए, दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी, योगेश शर्मा, विक्की यादव, अशोक भाटी, रवि भदौरिया, भरत शंकर जोशी, सपना सांखला, नाना तिलकर, अभिषेक लाला, नासिर खान सहित ब?ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता तथा पीडि़त रहवासी मौजूद रहे।

Share:

Next Post

शिक्षिका के गले से चेन झपटने वाले बदमाश का पता नहीं चल पाया

Tue Oct 5 , 2021
कल रात 8 बजे वैशाली नगर में हुई वारदात-सीसीटीवी फुटेज में भी स्पष्ट नजर नहीं आ रहा उज्जैन। कल रात 8 बजे वैशाली नगर में रहने वाली शिक्षिका मंदिर से घर लौट रही थीं। इस दौरान उनके घर के समीप एक बदमाश आया और शिक्षिका के गले पर झपट्टा मारकर पौने दो तोला वजनी सोने […]