खेल

खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त करना अद्भुत था : रानी रामपाल

नयी दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women’s hockey team) की कप्तान रानी रामपाल (captain Rani Rampal) ने आज यहां एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त किया। खेल मंत्री की ओर से उन्हें ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र सौंपा गया।

रानी ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद ट्वीट के माध्यम से खुशी जाहिर की। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “ आज खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त करना अद्भुत था। जैसे ही मैं पुरस्कार लेकर अपनी सीट पर वापस गई, मुझे वो साल याद आए, जब मैंने बुनियादी उपकरणों के लिए कड़ी मेहनत की थी। एक वक्त था जब बुनियादी पोषण भी एक हॉकी खिलाड़ी बनने के लिए आवश्यक था। ”

Share:

Next Post

T20 World Cup: बटलर का नाबाद शतक, श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में इंग्लैंड

Tue Nov 2 , 2021
शारजाह। सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Opener Jos Buttler) (नाबाद 101) के शानदार पहले शतक से इंग्लैंड ने श्रीलंका को आईसीसी टी 20 विश्व कप (T20 World Cup) में ग्रुप एक के मुकाबले में सोमवार को 26 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। इंग्लैंड ने 20 ओवर में चार विकेट पर 163 रन का […]