क्राइम भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

बाघ को मारे जाने के आरोप मे तीन आरोपी गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा रविवार को सूचना दी गई कि पन्ना से एक बाघ पी-234-31 कॉलर आई.डी-36053 वन मंडल सतना के सिंहपुर क्षेत्र में है। इस सूचना पर विभागीय अमले द्वारा खोज की गई परंतु देर रात होने के कारण दूसरे दिन सोमवार एक नवम्बर 2021 को प्रात: कक्ष क्रमांक पी.एफ. 204 में तालाब के मध्य बाघ का चमड़ा रहित मांस, नाखून तथा हड्डी मिली। इस प्रकरण में तीन आरोपी रामप्रकाश बागरी, कृष्णा कोल और मुन्ना को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share:

Next Post

खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त करना अद्भुत था : रानी रामपाल

Tue Nov 2 , 2021
नयी दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women’s hockey team) की कप्तान रानी रामपाल (captain Rani Rampal) ने आज यहां एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त किया। खेल मंत्री की ओर से उन्हें ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र सौंपा गया। रानी ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद ट्वीट […]