जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

आर्मपिट में हो रही है ज्‍यादा खुजली? तो हो जाएं सावधान, इस गंभीरी बीमारी का हो सकता है इशारा

नई दिल्ली (New Delhi)। लगभग हर इंसान को आर्मपिट (हाथ के बगल में) में खुजली की समस्या का सामना करना पड़ता है. आर्मपिट में खुजली (Itchy Armpit) के कई कारण हो सकते हैं. कई बार शेविंग के कारण भी आर्मपिट में खुजली होने लगती है लेकिन अगर आर्मपिट के बालों को ट्रिम किए बिना भी आपको खुलजी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो यह कई समस्याओं की तरफ इशारा कर सकता है. बिना किसी कारण के आर्मपिट में होने वाली खुजली कई मामूली और गंभीर बीमारियों (critical illnesses) की और इशारा करता है. आइए जानते हैं आर्मपिट में होने वाली खुजली के कारण और यह किन बीमारियों का संकेत हो सकता है.

हीट रैश-
अगर गर्मियों के दिनों में और बॉडी टेंप्रेचर बढ़ाने वाली एक्टिविटीज करने के दौरान आपको अपने आर्मपिट काफी कोमल महसूस होते हैं और उनमें काफी ज्यादा खुजली होती है तो यह हीट रैश का एक कारण हो सकता है. हीट रैश तब होता है जब बहुत ज्यादा पसीने से पसीने की ग्रंथि या नलिका में ब्लॉकेज हो जाती है. इसके चलते सूजन की समस्या का सामना करना पड़ता है. हीट रैश की समस्या आमतौर पर उन जगहों पर होती है जहां स्किन फोल्ड होती है. आर्मपिट में हीट रैश की समस्या होने पर स्किन पर लाल, और कांटेदार दाने महसूस होते हैं. इसके चलते आर्मपिट की स्किन पर छाले भी पड़ सकते हैं.


इंटरट्रीगो-
इंटरट्रीगो स्किन पर होने वाला काफी कॉमन रैश है. यह अक्सर शरीर के उन जगहों पर होता है जहां की स्किन फोल्ड होती है जिसमें शामिल हैं- आर्मपिट, ब्रेस्ट का निचला हिस्सा, जेनिटल एरिया और पेट. आर्मपिट में इंटरट्रीगो की समस्या होने पर रेडनेस, रैश और खुजली होती है इसके साथ ही आर्मपिट से अजीब सी बदबू भी आती है. इसके अलावा स्किन पर क्रैक नजर आने लगते हैं और स्किन काफी ड्राई हो जाती है. मोटापे के शिकार लोगों, डायबिटीज के मरीजों और हीट और ह्ययूमिटिडी के संपर्क में ज्यादा रहने वाले लोगों में इंटरट्रीगो का खतरा काफी ज्यादा होता है.

डर्मेटाइटिस-
जब आपके आर्मपिट में खुजली होने के साथ ही सूजन और जलन की समस्या का सामना करना पड़ता है तो उसे डर्मेटाइटिस कहा जाता है. डर्मेटाइटिस होने पर आपकी स्किन पर लाल चकत्ते होने के साथ ही खुजली और सूजन भी होती है. यह समस्या होने पर स्किन पर छाले बनना, स्किन पर पपड़ी बनना जैसी शिकायतों का सामना करना पड़ता है. कई लोगों में डर्मेटाइटिस की समस्या अपने आप ही ठीक हो जाती है जबकि कुछ में इसे ठीक होने में काफी समय लगता है.

एक्जिमा-
एक्जिमा एक तरह की खुजली होता है लेकिन यह सामान्य खुजली से अलग होती है. एक्जिमा होने पर खुजली करते समय कभी-कभी खून भी निकल सकता है. एक्जिमा, आम त्वचा रोगों में से एक है. एक्जिमा होने पर शरीर में तेज खुजली होती है और शरीर पर लाल चकत्ते पड़ने लगते हैं. आर्मपिट में एक्जिमा की समस्या होने पर तेज खुजली, लाल चकत्ते, खुजलाने पर खून का निकलना, त्वचा पर जलन होती है. एक्जिमा कई कारणों के चलते हो सकता है जिसमें बैक्टीरियल इंफेक्शन, बहुत ज्यादा ठंडे, गर्म या नमीयुक्त वातावरण में रहना, हार्ड साबुन का इस्तेमाल करना शामिल है.

इंफ्लेमेटरी ब्रेस्ट कैंसर-
इंफ्लेमेटरी ब्रेस्ट कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर का एक दुर्लभ रूप है जो ब्रेस्ट और आसपास की स्किन में खुजली से जुड़ा हो सकता है, जिसमें आर्मपिट भी शामिल है. इंफ्लेमेटरी ब्रेस्ट कैंसर के अन्य संकेतों में शामिल हैं- ब्रेस्ट में सूजन, रेडनेस, प्रभावित ब्रेस्ट के आसपास की स्किन सख्त होना, लिम्फ नोड्स के आसपास सूजन.

डॉक्टर को कब दिखाएं?
अगर आपको आर्मपिट में खुजली की समस्या का सामना काफी दिनों तक करना पड़ रहा है और कई घरेलू उपाय करने के बाद भी आपकी यह समस्या खत्म नहीं हो पा रही है तो जरूरी है कि आप किसी अच्छे स्किन एक्सपर्ट को दिखाएं.

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के आधार पर पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं.

Share:

Next Post

आज अलग तरह का होगा हाइब्रिड सूर्यग्रहण, दशक में केवल एक ही बार होती है ये दुर्लभ घटना

Thu Apr 20 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । साल का पहला सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) शुरू हो चुका है. ये दोपहर में करीब 12.30 बजे तक चलेगा. लेकिन भारत (India) में नजर नहीं आएगा. हालांकि ये सूर्यग्रहण बिल्कुल अलग तरह का है. इसे हाइब्रिड सोलर एक्लिप्सेस (hybrid solar eclipses) कहा जाता है. दरअसल ये चंद्रमा की खास स्थिति और […]