जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) देश मध्‍यप्रदेश

जबलपुरः होटल चलाना है तो 30 हजार रुपये महीना लगेगा, ऑडियो वायरल होने के दो पुलिस वाले सस्पेंड

जबलपुर। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर (Jabalpur) में दो पुलिस वालों (two cops) द्वारा रंगदारी मांगने का ऑडियो (Audio) सामने आने के बाद एसपी (SP) ने सख्त कार्रवाई की है. बता दें बीते कुछ दिनों से जबलपुर के लोगों के बीच एक ऑडियो वायरल था जिसमें यह कहते हुए सुना जा सकता है- “होटल चलाना है तो 30 हजार रुपये महीना लगेगा।”

जब यह ऑडियो एसपी के पास पहुंचा तो दोनों आरोपियों को सस्पेंड कर दिया गया। लार्डगंज थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल के मैनेजर से होटल चलाने और परेशानी से बचने के एवज में 30 हजार रुपए महीना मांग रहे सब इंस्पेक्टर व आरक्षक को एसपी ने सस्पेंड (Suspend) कर दिया है।


एसपी तक पहुंचा वसूली की डिमांड करने वाला ऑडियो
होटल मालिक पूर्व तहसीलदार विवेक त्रिपाठी ने अवैध वसूली की डिमांड करने वाले एसआई सत्यनारायण कुशवाहा व आरक्षक विकास ठाकुर की बातचीत का ऑडियो एसपी तक पहुंचाया था। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

बताया गया कि सुकून ग्रुप के संचालक पूर्व तहसीलदार विवेक त्रिपाठी ने 10 दिन पहले होटल की शुरुआत की है. लार्डगंज थाने में पदस्थ एसआई सत्यनारायण कुशवाहा और आरक्षक विकास चाहे जब चेकिंग के नाम पर होटल में दबिश देते थे।

हर महीने 30 हजार रुपये की रखी थी डिमांड
रजिस्टर चेक करने और होटल में आने वाले ग्राहकों को परेशान करने के बाद पुलिसकर्मियों ने होटल के मैनेजर आकाश व प्रदीप श्रीवास्तव को कहा कि यदि परेशानी से बचना है तो प्रतिमाह 30 हजार रुपए देना पड़ेंगे।

मैनेजर ने अपने मालिक का परिचय दिया तो एसआई का कहना था कि उन्हें बता दो, बिजनेस करना है तो पैसे देना पड़ेंगे. इस मामले की शिकायत व ऑडियो सुनने के बाद एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने एसआई सत्यनारायण व आरक्षक विकास को सस्पेंड कर दिया। इस संबंध में थाने के टीआई व कोतवाली सीएसपी से भी जवाब मांगा गया है. बताया गया कि एसआई इसके पहले भी सत्यनारायण की कई शिकायतें की जा चुकी हैं।

Share:

Next Post

इराक में अमेरिकी दूतावास पर हमला, दागी गईं 12 मिसाइलें

Sun Mar 13 , 2022
बग़दाद। एक ओर जहां यूक्रेन में रूस तवातोड़ मिसाइलों (Russia Tavtod missiles in Ukraine) से हमला कर रहा है तो वहीं अब इराक (Iraq) के इरबिल में स्थित अमेरिकी दूतावास पर अचानक 12 मिसाइल दागी (Missiles Fired on US Consulate) गई हैं। जिससे इराक में सनसनी फैल गई। इस बात की जानकारी अमेरिका (US) के […]