– देपालपुर जेल में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुली इंदौर। समीपस्थ देपालपुर के अंतर्गत उपजेल से कल सुबह 4 कैदियों के भागने के मामले में जेलर रामसहाय कुशवाह को हटा दिया गया। उन्हें असरावद खुर्द स्थित अस्थाई जेल का प्रभारी बनाया है, जबकि सेंट्रल जेल में पदस्थ सहायक जेलर अनिरुद्धसिंह नरवरिया को वहां भेजा जा रहा है।
उधर कैदियों के भागने के मामले में सामने आ रहा है कि देपालपुर जेल महज 15 पुरुष और 4 महिलाओं के भरोसे चल रही है। लंबे समय से हवलदार के तीन पद खाली पड़े हैं। जेल सूत्रों का कहना है कि एक पुरुष और चार महिला प्रहरी अप्रशिक्षित हैं, जिनकी ट्रेनिंग भी पूरी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि सेंट्रल जेल अधीक्षक भांगरे कल सुबह से शाम तक वहां रहे। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, जिसमें कई खामियां पाई गईं। जेल में 50 कैदियों को रखने की क्षमता है, लेकिन यहां 74 बंदी हैं। यहां हाल ही में महू जेल से 25 कैदियों को शिफ्ट किया गया था।
नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर से राहत दे दी है। अगस्त महीने में अब तक तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं किया है। आज लगातार 9वां दिन है जब तेल के दाम स्थिर हैं। आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपये प्रति लीटर […]
इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 118 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है।आज कुल 1527 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए थे, जिनमें से 1369 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 6457 हो गई है। वही आज दिनांक तक कुल 301 संक्रमित मरीज़ो की मृत्युु हो […]
इंदौर। कल भाजपा (BJP) ने आईटी (IT) और सोशल मीडिया (Social Media) के प्रदेश संयोजकों की नियुक्ति कर दी। नियुक्ति की खबर पूरी तरह वाइरल (Viral) भी नहीं हुई थी कि जिन्हें संयोजक बनाया गया, उनके बारे में सोशल मीडिया पर उनके ही अकाउंट (Account) के स्क्रीन शॉट विरोध में चलने लगे और बताया जाने […]
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह गुड्डू के समर्थन में सांवेर के कई गांवों में पहुंचे, मतदाताओं से सीधे रूबरू हुए इन्दौर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह अपने तय कार्यक्रम में सांवेर के कई गांव में घूमे और यहां के मतदाताओं से सीधे रूबरू हुए। दिग्विजयसिंह ने कहा कि हम दावे के साथ कहते हैं कि […]