इंदौर न्यूज़ (Indore News)

19 प्रहरियों के भरोसे जेल, जेलर को हटाया


– देपालपुर जेल में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुली
इंदौर। समीपस्थ देपालपुर के अंतर्गत उपजेल से कल सुबह 4 कैदियों के भागने के मामले में जेलर रामसहाय कुशवाह को हटा दिया गया। उन्हें असरावद खुर्द स्थित अस्थाई जेल का प्रभारी बनाया है, जबकि सेंट्रल जेल में पदस्थ सहायक जेलर अनिरुद्धसिंह नरवरिया को वहां भेजा जा रहा है।
उधर कैदियों के भागने के मामले में सामने आ रहा है कि देपालपुर जेल महज 15 पुरुष और 4 महिलाओं के भरोसे चल रही है। लंबे समय से हवलदार के तीन पद खाली पड़े हैं। जेल सूत्रों का कहना है कि एक पुरुष और चार महिला प्रहरी अप्रशिक्षित हैं, जिनकी ट्रेनिंग भी पूरी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि सेंट्रल जेल अधीक्षक भांगरे कल सुबह से शाम तक वहां रहे। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, जिसमें कई खामियां पाई गईं। जेल में 50 कैदियों को रखने की क्षमता है, लेकिन यहां 74 बंदी हैं। यहां हाल ही में महू जेल से 25 कैदियों को शिफ्ट किया गया था।

Share:

Next Post

आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं

Mon Aug 10 , 2020
नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर से राहत दे दी है। अगस्त महीने में अब तक तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं किया है। आज लगातार 9वां दिन है जब तेल के दाम स्थिर हैं। आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपये प्रति लीटर […]