इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बाघ का खौफ, महू क्षेत्र के 14 स्कूलों के समय में बदलाव, सुबह के बजाय दोपहर में लगेंगी कक्षाएं

इंदौर (Indore)। महू में पौने दो महीने से बाघ का मूवमेंट चल रहा है। अब उसने इंसानों पर हमला करना भी शुरू कर दिया है, जिसके चलते एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। क्षेत्र के 14 स्कूलों में भी एहतियात के तौर पर कक्षाएं सुबह के बजाय दोपहर के सत्र में संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।

ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद हाईस्कूल, हायर सेकंडरी और माध्यमिक स्कूलों की कक्षाएं मंगलवार से सुबह 8 से 12 बजे तक संचालित करने के निर्देश हैं। लेकिन महू के मलेंडी और आसपास के क्षेत्र में पौने दो महीने से लोगों में बाघ का खौफ बरकरार है। वन विभाग और प्रशासन भी बाघ के मूवमेंट से खासा परेशान है। कलेक्टर इलैया राजा टी के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेशकुमार व्यास ने जहां पर बाघ का मूवमेंट ज्यादा देखा गया उस क्षेत्र के 14 स्कूलों में सुबह 8 बजे के स्थान पर 10.30 से 4 बजे के मध्य कक्षाएं संचालित करने के निर्देश जारी किए हैं, ताकि छात्रों और शिक्षकों को वन्यजीवों से सुरक्षित रखा जा सके। शिक्षा अधिकारी ने यह भी निर्देश दिया है कि शिक्षक एवं छात्र वन विभाग के जारी निर्देशों का पालन करें और क्षेत्र में लोगों को भी सुबह, शाम और रात को बाहर न निकलने की चेतावनी से अवगत कराते रहें।


इन शालाओं का समय बदला
माध्यमिक विद्यालय बढिय़ा, माध्यमिक विद्यालय मांगलिया, माध्यमिक विद्यालय पिपलिया, माध्यमिक विद्यालय कुशलगढ़, माध्यमिक विद्यालय बड़ी जाम, माध्यमिक विद्यालय घोड़ाखुर्द, माध्यमिक विद्यालय बुरालिया, माध्यमिक विद्यालय मेंण, मजरा प्राथमिक विद्यालय नाचनबोर, प्राथमिक विद्यालय रामपुरिया, प्राथमिक विद्यालय दमाली, प्राथमिक विद्यालय गुवाड़ी, प्राथमिक विद्यालय माधवपुरा आदि के समय में परिवर्तन किया गया है।

Share:

Next Post

बेटियों के जन्म की सजा में माता-पिता ने जहर खाया

Wed Jun 21 , 2023
मौत से पहले वीडियो… मां-बाप, भाई ने परेशान कर दिया इन्दौर। द्वारकापुरी में रहने वाले दंपति ने जहर खाकर आत्महत्या से पहले वीडियो वायरल में माता-पिता और भाई पर आरोप लगाते हुए कहा कि दो बेटियों के जन्म के बाद ऑपरेशन कराए जाने के चलते वे उन्हें घर से निकालने पर आमादा हैं, इसलिए वे […]