बड़ी खबर

मोरबी पुल ढहने के मामले में जयसुख पटेल मुख्य आरोपी – 1262 पन्नों की चार्जशीट दाखिल


मोरबी । गुजरात पुलिस (Gujarat Police) ने शुक्रवार को मोरबी पुल ढहने के मामले में (In Morbi Bridge Collapse Case) 1262 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की (1262 Pages Charge Sheet Filed) और ओरेवा समूह के निदेशक (Director of Oreva Group) जयसुख पटेल (Jaisukh Patel) को मुख्य आरोपी बनाया (Made Main Accused) ।


राजकोट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अशोक यादव ने मीडिया को बताया कि 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है, जिनमें से नौ को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि निदेशक फरार है। अधिकारी ने बताया कि प्रबंधक दीपक पारेख, दिनेश दवे, तीन सुरक्षा गार्ड, दो टिकट क्लर्क और इतने ही निजी संविदा कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है और वे न्यायिक हिरासत में हैं।पटेल ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की है।

ओरेवा समूह के खिलाफ प्रमुख आरोप यह है कि उचित फिटनेस प्रमाण पत्र के बिना उन्होंने झूला पुल जनता के लिए खोल दिया। नगर पालिका ने कहा: हमने कंपनी को कोई फिटनेस प्रमाणपत्र जारी नहीं किया था, और इसने हमें यह भी सूचित नहीं किया है कि यह लोगों के लिए झूला पुल खोल रहे है।

Share:

Next Post

Share Market: शेयर बाजार में मचा कोहराम, 874 अंक फिसलकर सेंसेक्स 59,330 अंक पर बंद

Fri Jan 27 , 2023
नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के लिए आज का दिन (Today Days) नुकसान (loss) वाला रहा। दोनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 874.16 अंक या 1.45 प्रतिशत 59,330.90 अंक और एनएसई निफ्टी (nse nifty) 287.60 अंक या 1.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। शेयर बाजार में […]