जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

ससुराल वालों ने किया जलील अधेड़ ने लगा ली फांसी

जबलपुर। मदनमहल थाना क्षेत्रातंर्गत नरसिंह मंदिर के समीप अपने परिवार वालों से अलग रहे एक युवक ने शर्मिंदगी के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बीती देररात मृतक की पत्नि व अन्य 15 से 20 लोग आये और युवक के कपड़े, गाड़ी सब छीन लिये, इतना ही नहीं उसे बुरी तरह जलील किया, जिससे वह सिर झुकाएं अर्धनग्न हालत में घर पहुंचा और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत से पूरे क्षेत्र में रोष है। वहीं सूचना देने के घंटो बाद पुलिस पहुंची और अपनी खानापूर्ति कार्रवाई की। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पूरन चंद्र शर्मा अपने परिवार से अलग अकेले रह रहे थे। बीती रात उनकी पत्नि अन्य 15 से 20 लोगों के साथ उनके घर पहुंची। जिन्होने पूरनचंद्र को बुरी तरह से जलील करना शुरु कर दिया। इतना ही नहीं उनके घर का सामान व मोटर साइकिल भी छीन ली, इतना ही नहीं उन्हें अपने साथ आगे तक ले गये और उनके कपड़े भी उतार लिये, जो कि अर्धनग्न हालत में अपने घर वापस आये और सीधे घर के अंदर चले गये। सुबह लोगों ने देखा तो पूरन लाल उसी हालत में फांसी के फंदे पर लटके हुए थे, जिनकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिये भिजवाते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।



लंबे समय से चल रहा पत्नि से विवाद
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक पूरन का लंबे समय से अपनी पत्नि से विवाद चल रहा है। उसकी पत्नि अपने मायके पक्ष वालों के साथ मिलकर आये दिन उसे प्रताडि़त करती थी। पूर्व में भी पीडि़त ने मारपीट के मामले की शिकायत मदनमहल पुलिस में की थी, लेकिन लापरवाही के लिये मशहूर स्थानीय पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया। जिसका ही खामियाजा पूरन को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। इस संबंध में मदनमहल पुलिस से जानकारी चाही गई, लेकिन उनकी व्यस्तता व घटना के घंटों बाद भी उनके पास कोई ठोस जानकारी नहीं थी।

Share:

Next Post

लेनदेन को लेकर दो पक्षों में मारपीट

Thu Mar 31 , 2022
कोतवाली क्षेत्र में वारदात, प्रकरण दर्ज जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्रातंर्गत सराफा में जेवरों के लेनदेन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये। जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट करते हुए प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। पुलिस ने बताया कि भर्ती पुर निवासी 30 वर्षीय नितिन सोनकर ने रिपोर्ट […]