देश

जम्मू-कश्मीर: बारामूला में तेंदुए ने ली तीन बच्चों की जान, दहशत के मारे घर से बाहर नहीं निकल रहे लोग

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बारामूला जिले के उरी इलाके में पिछले कुछ दिनों में एक तेंदुए ने तीन बच्चों की जान ले ली है। जिसके बाद से इलाके में हड़कंप (stir) मच गया है। लोग दहशत के मारे घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। प्रशासन की तरफ से तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले में उरी के कलसन घाटी और बोनियार इलाकों में तेंदुए (leopard) द्वारा बच्चों को मारे जाने की तीन घटनाएं सामने आई हैं।



तेंदुए को पकड़ने या खत्म करने के निर्देश
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि लोगों के जीवन की सुरक्षा(Security) को देखत हुए बारामूला के उपायुक्त (डीसी) सैयद सेहरिश असगर ने मंगलवार को अधिकारियों को सभी उपलब्ध संसाधनों को जुटाकर तेंदुए को पकड़ने या खत्म करने का निर्देश दिया है। पूरे क्षेत्र में तेंदुए की इतनी दहशत है कि लोग अपने बच्चों को छुपाकर रख रहे हैं। यही नहीं बड़े लोग भी काफी सतर्क होकर घर से बाहर निकल रहे हैं।

पिछले साल एक बच्ची को तेंदुआ उठा ले गया था
पिछले साल भी जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर (Srinagar) के बाहरी इलाके में एक घर से पांच साल की बच्चों को तेंदुआ उठा ले गया था। बच्ची का शव पास के एक जंगल में मिला था। इस घटना के बाद से लड़की के माता-पिता सदमे में चले गए थे।

Share:

Next Post

बलोचिस्तान में विद्रोहियों से एक साथ मिलकर निपटेंगे चीन-पाक, अपने नागरिकों की हत्या से खफा है ड्रेगन

Wed Jun 15 , 2022
इस्लामाबाद/बीजिंग । चीन और पाकिस्तान (China and Pakistan) की सेनाओं ने बलोचिस्तान (Balochistan) में विद्रोहियों से साथ मिलकर निपटने का फैसला लिया है। क्विंगडाओ में चीन के केंद्रीय सेना आयोग के उपाध्यक्ष झेंग योक्सिया और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल जावेद कमर बाजवा (General Javed Qamar Bajwa) के बीच 9 से 12 जून तक वार्ता […]