बड़ी खबर

Jammu Kashmir: महसूस किए गए 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके

जम्मू। कश्मीर (Jammu Kashmir) में बुधवार सुबह भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर 3.2 की तीव्रता (magnitude 3.2 on the Richter scale) वाला भूकंप आज सुबह 5.43 बजे पहलगाम से 15 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में आया। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए। भूकंप से अभी किसी तरह के जान माल के खतरे की खबर सामने नहीं आई है।


इससे पहले प्रदेश में 10 फरवरी को पर्यटन स्थल गुलमर्ग में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तब इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई थी। इसके अलावा पांच फरवरी को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस वक्त तीव्रता 5.7 मापी गई थी। झटके जम्मू संभाग के उधमपुर, डोडा, किश्तवाड़, पुंछ के साथ ही कश्मीर घाटी में महसूस किए गए थे।

एक साल में देश में आए 965 छोटे बड़े भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के आंकड़ों पर डाले तो देश में एक जनवरी 2020 से लेकर 31 दिसंबर 2020 के बीच कुल 965 छोटे बड़े भूकंप दर्ज किए गए। सुकून देने वाली बात यह रही है कि इन सभी भूंकंपों की तीव्रता कम थी जिसकी वजह से कोई बड़ी तबाही नहीं हुई।

Share:

Next Post

अमेरिकन के इस रॉक स्टार से प्रभावित होकर Bappi Lahiri ने शुरू किया था गोल्‍ड पहनना

Wed Feb 16 , 2022
मुंबई। मशहूर संगीतकार और सिंगर बप्पी लाहिरी (Famous Musician and Singer Bappi Lahiri) का 69 साल की उम्र में निधन (Bappi Lahiri dies in Mumbai) हो गया और उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. बॉलीवुड में डिस्को और पॉप म्यूजिक का दौर शुरु करने वाले बप्पी लाहिरी (Bappi Lahiri) अपने अलग तरह […]