मनोरंजन

कंगना रनौत के मामले में जावेद अख्तर को समन जारी, 5 अगस्त को होगें पेश

नई दिल्‍ली (New dehli) । बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस कंगना (Kangana) रनौत (Kangana Ranaut) अपनी प्रोफेशनल लाइफ (Life) के साथ ही साथ अपनी पर्सनल (personal) लाइफ को लेकर भी खबरों (the news )में रहती हैं। कंगना रनौत बीते लंबे वक्त से गीतकार जावेद अख्तर के खिलाफ जारी केस को लेकर खबरों में हैं। कंगना ने जावेद अख्तर पर धमकी देने का आरोप लगाया है। ऐसे में अब मुंबई की एक अदालत ने कंगना रनौत द्वारा दायर मामले में जावेद अख्तर (Javed Akhtar)को समन जारी करते हुए कहा कि आपराधिक धमकी के अपराध में उनके खिलाफ कार्रवाई आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त आधार है।


5 अगस्त को जावेद अख्तर की पेशी
अदालत ने कहा कि हालांकि उनके खिलाफ वसूली के आरोपों के तहत कोई मामला नहीं बनता है। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (अंधेरी अदालत) आर.एम. शेख ने 24 जुलाई को जावेद अख्तर के खिलाफ समन जारी करते हुए उनसे पांच अगस्त को अदालत में पेश होने के लिए कहा है। बता दें कि कंगना रनौत ने कथित ‘वसूली और अपराधिक धमकी’ के लिए जावेद अख्तर के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी।

कंगना को घर बुलाकर धमकी दी
कंगना रनौत ने जावेद अख्तर के खिलाफ अपनी शिकायत में कहा कि अपने एक साथी अभिनेता (ऋतिक रोशन) के साथ सार्वजनिक विवाद के बाद गीतकार ने उन्हें तथा उनकी बहन रंगोली चंदेल को दुर्भावनापूर्ण इरादे और गलत उद्देश्य से अपने घर बुलाया और फिर उन्हें आपराधिक धमकी दी थी। गौरतलब है कि ये विवाद नया नहीं है, बल्कि बीते लंबे वक्त से चला आ रहा है। ऐसे में आगे इस केस में क्या होगा, ये 5 अगस्त को पता लगेगा।

Share:

Next Post

दुनिया में 82.8 करोड़ लोग भूखा रहने को मजबूर, भुखमरी सूचकांक में पाकिस्तान 99वें स्थान पर

Thu Jul 27 , 2023
इस्लामाबाद (Islamabad)। वैश्विक भुखमरी सूचकांक (Global Hunger Index)जीएचआई- GHI) में पाकिस्तान (Pakistan) की रैंकिंग 2006 में 38.1 से गिरकर 2022 में 26.1 पर आ पहुंची है। यह बताती है कि देश व उसके लोगों पर कितना संकट है। पाकिस्तान के मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जीएचआई ने सर्वेक्षण (GHI survey) में शामिल 121 देशों (121 countries […]