बड़ी खबर

सोनिया गांधी के बचाव में खड़ी हुई जया बच्चन, कहा- ‘उन्हें परेशान करना शर्मनाक’

नई दिल्‍ली । राज्यसभा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ लोकसभा (Lok Sabha) में हुए कथित दुर्व्यवहार को बिल्कुल गलत करार दिया है. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष का ऐसा व्यवहार हमने कभी नहीं देखा है. अभी लोकसभा और राज्यसभा में जो हो रहा है, मुझे लगता है कि ये बहुत ही शर्म की बात है.

जया बच्चन ने कहा, ‘अब जो लोकसभा और राज्यसभा में हो रहा है, मुझे लगता है कि ये बहुत शर्म की बात है. सत्ता पक्ष की तरफ से इस तरह का व्यवहार हम ने कभी नहीं देखा. ये शर्मिंदा करने वाला है. वरिष्ठ नेता और महिला नेता खड़ी रहती हैं और नारेबाजी की जाती है.’


उन्होंने कहा कि मंत्री पद पर बैठे लोगों ने ऐसा कभी नहीं किया. लेकिन जो भी सारी परम्पराएं हैं वो ये लोग लांघ गए हैं. सोनिया गांधी के साथ जो हुआ वो अनैतिक है, आप देख सकते हैं. वो काफी वरिष्ठ नेता हैं और उनको आप क्यों परेशान कर रहे हो.’

जया बच्चन बोलीं- सोनिया गांधी काफी वरिष्ठ नेता हैं और सब जानते हैं कि उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती है. ये गलत बात है…किसी भी महिला के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार नहीं करना चाहिए. ये कल से नया तमाशा शुरु हुआ है कि ट्रेजरी बेंच (सत्ता पक्ष) के लोग चिल्ला रहे हैं. वो हंगामा करें तो ठीक और हम करें तो? सोनिया गांधी जी के साथ बिल्कुल गलत हुआ है.

दरअसल, ये पूरा मामला अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को गलती से ‘राष्ट्रपत्नी’ कहने पर छिड़े सियासी घमासान से जुड़ा है. सदन में अधीर रंजन चौधरी पर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जमकर हमला बोला. इसी सिलसिले में सत्ता पक्ष की ओर से ‘सोनिया गांधी माफी मांगो’ की आवाज भी बुलंद की गई. सदन में इसी गहमागहमी को लेकर कांग्रेस का आरोप है कि एक मौका ऐसा आया जब सोनिया गांधी एक अन्य महिला सांसद से बात कर रही थीं, जब सत्ता पक्ष ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. हालांकि इस घटना के बाद लगभग पूरा विपक्ष सोनिया गांधी के समर्थन में उतर आया है. विपक्ष ने उनके साथ हुए इस व्यवहार की एक सुर में आलोचना की है.

Share:

Next Post

सत्येंद्र जैन पर ED का कस सकता है शिकंजा, कोर्ट ने कहा- मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने के पर्याप्त सबूत

Sat Jul 30 , 2022
नई दिल्‍ली । दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री (health minister) रहे सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering cases) में कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले में चार्जशीट दायर की थी. इस पर टिप्पणी करते हुए दिल्ली की एक अदालत (court) ने कहा है कि सत्येंद्र जैन […]