क्राइम मध्‍यप्रदेश

बिजली कंपनी का जेई 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

उमरिया। जिले के इंदवार में लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने गुरुवार सुबह बिजली कंपनी के एक जेई को 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। जेई ने रिश्वत (Bribe) की यह राशि मुंगवानी के मदाइन टोला का ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर मांगी थी।



लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ ने बताया कि बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर कमलेश प्रसाद त्रिपाठी को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता विनीत कुशवाहा पुत्र रामदीन कुशवाहा उम्र 38 वर्ष निवासी मदाइन टोला (मुंगवानी) पोस्ट टिकुरी थाना इंदवार ने जूनियर इंजीनियर के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। विनीत कुशवाहा ने आरोप लगाया था कि कमलेश कुमार त्रिपाठी पिता शिवप्रसाद त्रिपाठी उम्र 55 वर्ष कनिष्ठ यंत्री मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भरेवा ने ट्रांसफार्मर बदलने के लिए 40000 रुपये की मांग की है।

प्रारंभिक जांच में शिकायत की पुष्टि के बाद तय योजना के अनुसार गुरुवार को फरियादी विनीत कुशवाहा 40 हजार रुपये लेकर इंदवार जिला उमरिया स्थित आरोपित के किराए के मकान पर गया और वहां उसे पैसे दे दिए। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने मौके पर पहुंच कर दिए गए पैसे बरामद कर लिए और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई करने वाली 12 सदस्यीय टीम में उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार शामिल थे।

 

 

Share:

Next Post

Indian Railways: रेल यात्री ध्यान दें! ये नियम तोड़ा तो खानी पड़ेगी जेल की हवा, NGT ने जारी किया आदेश

Thu Feb 3 , 2022
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन में सफर करते हैं. इस दौरान कई लोग रेलवे स्टेशन पर चिप्स, खाने-पीने की दूसरी चीजों के रैपर या फिर कोई और चीज बिना सोचे-समझे इधर-उधर फेंक देते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो सावधान हो […]