इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सीपी शेखर नगर में कान्ह पर बनेगा झूला पुल

चार करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का काम शुरू हुआ

इन्दौर। संजय सेतु (Sanjay Setu) के समीप बनाए गए झूला पुल (suspension bridge) के समान एक ओर पुल का निर्माण नगर निगम (Nagar Nigam) द्वारा सीपी शेखर नगर एसटीपी प्लांट के समीप किया जा रहा है। इसका काम एक स्थानीय एजेंसी को सौंपा गया है और इसकी खासियत यह होगी कि नदी के ऊपर बिना कालम के यह बनाया जाएगा और आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की जाएगी, ताकि रात में पुल की छटा देखते ही बनेगी।


नगर निगम द्वारा शहर के कई स्थानों पर नए पुल-पुलियाओं का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है, वहीं कई अन्य क्षेत्रों में भी चल रहे निर्माण कार्यों को पूरा करने का टारगेट रखा गया है, ताकि बारिश के दौरान किसी प्रकार की दिक्कतें ना हों। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सीपी शेखर नगर उद्यान के समीप अब एक नया पैदल झूला पुल बनाने  के लिए आकार कंस्ट्रक्शन को चार करोड़ में ठेका दिया गया है। वहां संजय सेतु के समीप बनाए गए झूला पुल के समान एक और पुल बनाया जा रहा है, जिसके लिए पिछले 15 दिनों से कई कार्य चल रहे हैं और नदी का पानी रोकने के साथ-साथ वहां दोनों छोर पर कई कार्य जेसीबी और पोकलेन की मदद से कराए जा रहे हैं। प्रोजेक्ट के प्रभारी डीआर लोधी के मुताबिक पहले दौर में वहां झूला पुल का निर्माण कराया जाएगा और उसके आसपास के हिस्सों में आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की जाएगी, जो कई बड़े शहरों के पुलों को सजाने के दौरान की जाती है। चंद्रभागा क्षेत्र में निगम जवाहर मार्ग से सडक़ निर्माण कार्य कर ही रहा है और साथ ही वहां पुल बनने से लोगों को नई सौगात तो मिलेगी ही, वहीं सीपी शेखर नगर उद्यान और आसपास के हिस्सों में जाने के लिए भी नया रास्ता मिल जाएगा। दीपावली के आसपास तक पुल का काम पूरा होने की उम्मीद है।

Share:

Next Post

45 साल से नाबाद, शहर की धड़क़नों में शामिल अखबार के न तेवर बदले और न अंदाज-ए-बयां, लाखों पाठकों का भरोसा अटल

Mon May 23 , 2022
खबरों में तो आज भी सबके बाप हैं… और नाम है अग्निबाण इंदौर, राजेश ज्वेल। 45 साल की नाबाद (unbeaten) और चौकों-छक्कों से भरी पारी खेलते हुए अग्निबाण (Agniban) 46वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है और सबसे बड़ी बात यह है कि इतने वर्षों में भी लाखों पाठकों (readers) का भरोसा अटूट और अटल […]