टेक्‍नोलॉजी

महंगे होने वाले हैं Jio, Airtel, Vi रीचार्ज प्लान्स!

नई दिल्ली । अगर आप अमेजन प्राइम (amazon prime) पर फिल्में देखना पसंद करते हैं और कई महीनों से आपने इस पर रीचार्ज नहीं करवाया है और भविष्य में इसे रीचार्ज करवाने का आपका अगर कोई प्लान है क्योंकिअमेजन जल्द ही अपने प्लांस बढ़ाने जा रहे है जिसके बाद आपको इससे सब क्राइम करने के लिए पहले से ज्यादा रकम चुकानी पड़ेगी। जो कंपनियां अब तक अपने रिचार्ज प्लान के साथ अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन ऑफर दे रही थी उन्हें अब मजबूरन ही अपने इन प्लांस की कीमत भी बढ़ानी पड़ेगी जिसका असद सीधे ग्राहकों पर पड़ेगा।


अगर बात करें airtel की तो मौजूद समय में कंपनी अपने 131 और 349 वाले प्रीपेड प्लान पर अमेजन प्राइम का मुफ्त सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है। वहीं बात करें पोस्टपेड प्लान की तो इनमें 499, 999‌ और 1,599 जैसे प्लान भी शामिल है जिन पर आपको अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है और इनकी कीमतों में बढ़ोतरी संभव है।

अगर बात करें जियो की तो कंपनी इसके पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लांस पर अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है जिनमें पोस्टपेड प्लान की बात करें तो 399, 599, 799, 999 और 1499 जैसे प्लांस शामिल हैं। वहीं अगर ब्रॉडबैंड प्लांस की बात कर रहे तो इनमें 999, 1499, 2499, 3999 और 8499 जैसे प्लान शामिल हैं।

अगर बात vodafone idea के प्लांस की करें तो इसके पोस्टपेड प्लांस में 499, 699, 699, 1,099, 649, 799, 999 और 1,399 जैसे प्लान शामिल हैं जिन की कीमत बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
अगर बात करें अमेजन प्राइम के प्लांस की तो मासिक सदस्यता योजना की कीमत 129 रुपये से बढ़ाकर 179 रुपये, तिमाही सदस्यता योजना को 329 रुपये से बढ़ाकर 459 रुपये और वार्षिक सदस्यता योजना की कीमत 999 रुपये से बढ़ाकर 1499 रुपये कर दी गई है। ऐसे में उम्मीद है कि मोबाइल रीचार्ज प्लान्स भी महंगे हो सकते हैं।

Share:

Next Post

PM मोदी ने 7 वैक्सीन निर्माताओं के साथ की बैठक, इन मुद्दों पर हुई अहम चर्चा; बैठक में ये लोग हुए शामिल

Sat Oct 23 , 2021
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश के प्रमुख वैक्सीन निर्माताओं से बात की। इस दौरान कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला भी मौजूद रहे। इनके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार भी बैठक में मौजूद रहे। सात वैक्सीन निर्माताओं […]