बड़ी खबर व्‍यापार

जियो ने 5जी की नीलामी के लिए 14 हजार करोड़ रुपये की राशि जमा कराई

-5जी स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी की प्रक्रिया 26 जुलाई से होगी शुरू

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी (Private sector telecom company) रिलायंस जियो इन्फोकॉम (Reliance Jio Infocomm) ने 5जी की नीलामी (5G auction) के लिए सबसे ज्यादा अग्रिम धनराशि (ईएमडी) जमा कराई है। जियो ने नीलामी के लिए 14 हजार करोड़ रुपये की राशि (14 thousand crore rupees) जमा कराई, जबकि भारती एयरटेल ने बतौर अग्रिम 5,500 करोड़ रुपये जमा कराए हैं। दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने सोमवार को यह जानकारी दी।


दूरसंचार विभाग की वेबसाइट पर पात्रता-पूर्व बोलीदाताओं की प्रकाशित सूची के मुताबिक जियो ने 14 हजार करोड़ रुपये और भारती एयरटेल ने 5,500 करोड़ रुपये की ईएमडी राशि जमा कराई है। अडाणी डेटा नेटवर्क्स ने इसके लिए 100 करोड़ रुपये की ईएमडी राशि जमा कराई है, जबकि वोडाफोन-आइडिया ने अग्रिम राशि के तौर पर 2,200 करोड़ रुपये जमा कराए हैं।

डीओटी के मुताबिक 14 हजार करोड़ रुपये की अग्रिम राशि के साथ 5जी की नीलामी के लिए जियो को सबसे ज्यादा 1,59,830 अंक मिले हैं। दरअसल 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी 26 जुलाई को शुरू होने वाली है। 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में कम से कम 4.3 लाख करोड़ रुपये के कुल 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम को नीलामी के लिए रखा जाएगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में 14 जून को इसकी मंजूरी दी गई थी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र में मिले कोरोना के 190 नये मामले, 136 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

Tue Jul 19 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh ) में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 190 नये मामले (190 new cases of corona in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 136 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 46 हजार 890 हो गई है। हालांकि, राहत […]