बड़ी खबर व्‍यापार

जेके टायर ने की अमेजन इंडिया से साझेदारी

मुंबई। रेडियल टायर टेक्नोलॉजी की अग्रणी जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अमेजन इंडिया से गठबंधन किया है। इस साझेदारी के तहत ग्राहक अमेज़न इंडिया के व्यापक नेटवर्क से जेके टायर्स की प्रीमियम रेंज के टायर्स की होम डिलीवरी का लाभ उठा सकते हैं। अब ग्राहक अमेजन इंडिया पर यात्री वाहनों और दोपहिया वाहनों के लिए जेके टायर्स के जाने माने उत्पादों का भी चयन कर सकते हैं।

जेके टायर इंडस्ट्री के सेल्स व मार्केटिंग डायरेक्टर श्रीनिवासु अल्लाफन ने बताया कि बदलते समय में ग्राहक अपनी कॉन्टैक्टलेस शॉपिंग की इच्छा के चलते भुगतान से लेकर खरीदारी करने तक ई-कॉमर्स की ओर रुख कर रहे हैं। अमेज़न इंडिया के साथ हमारा गठबंधन खरीदारों को अपनी सुरक्षा का पूरा ध्‍यान रखने के साथ एक सहज अनुभव प्रदान करने के लिए किया गया ठोस प्रयास है। हमें आशा है कि यह सहयोग जेके टायर के ब्रांड कनेक्ट को और मजबूत करेगा और हमारी बाजार उपस्थिति को बढ़ाएगा।

अमेज़न इंडिया के कैटेगरी मैनेजमेंट की डायरेक्टर शालिनी पुचलपल्ली केमुताबिक हम ऑटोमोटिव श्रेणी में एक मजबूत पोर्टफोलियो का सफर जारी रखेंगे, जो ग्राहकों को एक विशाल संग्रह और एक सुरक्षित खरीदारी का अनुभव प्रदान करते हैं। रिटेल इंडस्‍ट्री में जारी मौजूदा हलचल के बीच, वर्चुअल ब्रांड्स को अपने ग्राहकों के साथ जुड़े रहने के लिए नया तरीका है। इस प्रकार जेके टायर और अमेज़न इंडिया के बीच इस रणनीतिक सहयोग ने खरीदारों को अपनी सुरक्षा को जोखिम में डाले बिना जेके टायर से उत्पादों को चुनने में सक्षम बनाया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

बंगाल भाजपा में थम नहीं रही है गुटबाजी, अब कार्यकारिणी पर उठा विवाद

Sat Sep 12 , 2020
कोलकाता। बंगाल भाजपा में गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। अब प्रदेश भाजपा की नवगठित कार्यकारिणी में सदस्यों को न शामिल किये जाने को लेकर विवाद पैदा हो गया है। नवगठित कार्यकारिणी में भाजपा के कई नेताओं के शामिल नहीं करने की एक शिकायत केंद्रीय नेतृत्व से की गयी है। कार्यकारिणी में कई […]