व्‍यापार

जेएमसी प्रोजेक्ट्स को भारतीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले 1342 करोड़ के ठेके

मुम्बई। यांत्रिकी क्षेत्र की कंपनी जेएमसी प्रोजेक्ट्स (इंडिया) को भारतीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार से कुल 1,342 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।

जेएमसी ने गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे पूर्वी एशिया में बुनियादी ढांचा परियोजना के लिए 725 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी ने बताया कि इसके अलावा उसे ओडिशा में कुल 471 करोड़ रुपये की जल आपूर्ति परियोजनाओं के ठेके और उत्तर भारत में 146 करोड़ रुपये की एक भवन निर्माण परियोजना का ठेका मिला है। कंपनी ने बताया कि पूर्वी एशिया में नए ठेके मिलने से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कंपनी की स्थिति मजबूत होगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

दिल्ली दंगों के मामले में राष्ट्रपति से मिले विपक्षी दलों के नेता

Thu Sep 17 , 2020
नई दिल्ली। दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में फरवरी माह में हुए दंगों और पुलिस की भूमिका को लेकर गुरुवार को विपक्षी दलों के नेताओं ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। उन्होंने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंप कर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मुलाकात की तस्वीर साझा […]