बड़ी खबर

जेपी नड्डा ने सोनिया गांधी के पुराने वीडियो को ट्वीट कर बोला हमला

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की तरफ से किया जा रहे प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों तरफ से लगातार जवाबी हमले हो रहे हैं। इसी बीच बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा (Jagat Prakash Nadda) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। देर शाम जेपी नड्डा ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का एक वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट शेयर करते हुए लिखा, यह उजागर करता है कि कांग्रेस किसानों को भ्रमित कर रहा है।

उन्होनें ट्वीट करते हुए लिखा, किसानों को भ्रमित करने और उन्हें उनके अधिकारों से वंचित रखने वाली कांग्रेस का सच फिर उजागर हुआ है। सोनिया गांधी जी पहले किसानों के लिए बिचौलिया मुक्त बाजार की वकालत करती थी और अब इसका विरोध करती है। ये कांग्रेस की मौक़ापरस्त सोच, कम जानकारी व बार-बार बात से पलटने का प्रमाण है।’

किसानों के आंदोलन को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस को निशाना बना रही है। बीजेपी ने कांग्रेस पर लगातार यही आरोप लगाती आ रही है कि कांग्रेस पार्टी किसानों को भ्रमित कर उन्हें आंदोलन करने के लिए मजबूर कर रही है। बीजेपी पर कांग्रेस भी हमलावर है और राहुल गांधी लगातार आरोप लगाते रहे हैं। इन आरोपों को बीजेपी ने”निराधार और तर्कहीन” करार दिया है और राहुल गांधी को चुनौती दी है कि वह इस बारे में खुली बहस कर लें कि कांग्रेस ने सत्ता में रहने के दौरान किसानों के लिए क्या किया और मोदी सरकार ने क्या किया है।

Share:

Next Post

गांवों के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ रही सरकार: नरोत्तम मिश्रा

Fri Dec 25 , 2020
भोपाल। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हम विकास के लिये संकल्पबद्ध हैं। गाँव के विकास में कंोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जायेगी। आज गाँव के लोगों को बिजली और स्वच्छ पेयजल सुगम और सुलभ रूप से मुहैया है। एक समय था जब आमजन को गाँव में बिजली, पानी की समस्या से जूझना पड़ता […]