बड़ी खबर

चुनावी तैयारियों को लेकर जेपी नड्डा की प्रदेश प्रभारियों के साथ बैठक


नई दिल्ली । भाजपा मुख्यालय में (In BJP Headquarter) जेपी नड्डा (JP Nadda) सभी प्रदेशों के प्रभारियों के साथ (With all State in-Charge) चुनावी तैयारियों को लेकर (Regarding Election Preparations) बैठक कर रहे हैं (Are Meeting) । बैठक में प्रदेशों के सह प्रभारी भी मौजूद हैं।


इस बैठक में आगामी चुनावों के मद्देनजर संगठन की तैयारियों के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में देश भर में ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों एवं कार्यक्रमों की भी समीक्षा की जाएगी। बैठक में संगठनात्मक दृष्टिकोण से पार्टी संगठन के कामकाज की समीक्षा के साथ-साथ भविष्य की रणनीति को लेकर भी चर्चा की जाएगी। बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान नड्डा खासतौर से लोक सभा प्रवास योजना की भी समीक्षा करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बी एल संतोष के अलावा गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी, त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लव देव, पार्टी राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग एवं विनोद तावड़े, पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, ओम माथुर, लक्ष्मी कांत वाजपेयी, विनोद सोनकर, संबित पात्रा, हरीश द्विवेदी, नितिन नवीन और ऋतुराज सिन्हा सहित तमाम राज्यों के प्रभारी बैठक में मौजूद हैं।

आपको बता दें कि, भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने इसी महीने नौ सितंबर को विभिन्न राज्यों के प्रभारियों में बड़ा फेरबदल करते हुए कई पूर्व मुख्यमंत्रियों और पार्टी के दिग्गज नेताओं को विभिन्न राज्यों का प्रभारी बनाया था। प्रभारियों और सह-प्रभारियों की नई नियुक्ति के बाद मंगलवार को भाजपा मुख्यालय में चल रही यह बैठक पहली बड़ी बैठक है जिसमें आगामी चुनावों के मद्देनजर संगठन की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा होनी है।

नौ सितंबर को नियुक्त होने वाले नए प्रभारियों में से ज्यादातर अपने-अपने प्रभार वाले राज्यों का दौरा कर चुके हैं और इस बैठक में सभी प्रभारी अपने-अपने राज्यों की रिपोर्ट भी राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपेंगे। इसके अलावा जेपी नड्डा ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक भी अलग से बुलाई है जिसमें भविष्य की रणनीति और पार्टी के कार्यक्रमों पर मुहर लगाई जानी है।

दरअसल, 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव तक भाजपा के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक्सटेंशन मिल सकता है। इसके साथ ही भाजपा अब पूरी तरह से लोक सभा और आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इस वर्ष के आखिर में हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं। हिमाचल प्रदेश में लगातार दूसरी बार चुनाव जीत कर भाजपा प्रदेश से जुड़े मिथक को बदलना चाहती है तो वहीं अपने सबसे मजबूत गढ़ गुजरात में इस बार शानदार जीत हासिल करना चाहती है।

अगले वर्ष यानी 2023 में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तेलंगाना, राजस्थान, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम और नागालैंड में विधान सभा चुनाव होने हैं। जिन राज्यों में भाजपा अभी सत्ता में है, उन राज्यों की सत्ता बरकरार रखने के साथ-साथ भाजपा राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को सत्ता से बाहर करना चाहती है वहीं तेलंगाना में भी टीआरएस सरकार को हराने की रणनीति पर काम कर रही है।

Share:

Next Post

रूसी सेना में भर्ती कर यूक्रेन युद्ध में भेजने के डर से जर्जिया भाग रहे लोग

Tue Sep 27 , 2022
सैटेलाइट इमेज में बॉर्डर पर दिखीं गाड़ियों की लंबी लाइनें हजारों की संख्या में लोग देश छोड़कर भाग रहे राष्ट्रपति ने 3 लाख सैनिकों की लामबंदी का ऐलान किया नई दिल्ली। रूस (Rusia) के राष्ट्रपति (President) द्वारा लोगों से सेना (Army) में भर्ती (Recruitment) होने के लिए खुद ही आगे आने (come on your own) […]