उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) देश मनोरंजन

उज्‍जैन में शिप्रा नदी के रामघाट पर जुबिन नौटियाल देंगे प्रस्तुति

उज्जैन (Ujjain)। नगर निगम द्वारा मंगलवार रात शिप्रा नदी के रामघाट (Ramghat of Shipra River) सहित अन्य घाटों पर 5 लाख दीपों का प्रज्जवलन एक साथ एक समय पर किया जा रहा है।


इस कार्यक्रम को जीरो वेस्ट थीम पर आयोजित किया जायेगा। दीपोत्सव के दौरान उपयोग में आने वाले दीपकों को कार्यक्रम समाप्ति के तत्काल बाद लोहे की जालियों से बने पिंजरे में रखकर घाटों की तत्काल सफाई भी की जायेगी। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत नगर निगम द्वारा घाटों की सफाई के लिये अतिरिक्त कर्मचारी भी तैनात किये हैं।

 

शिप्रा नदी पर बने मंच से जुबिन नौटियाल देंगे प्रस्तुति

चैत्र मास की प्रतिपदा तिथि 9 अप्रैल पर संध्या के समय पांच लाख दीपक की रोशनी से शिप्रा के घाट रौशन होंगे। रात्रि में प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल शिप्रा नदी के बीच में बने भव्य मंच से गायन की प्रस्तुति देंगे। मंगलवार शाम को शिप्रा नदी के रामघाट, दत्तअखाड़ा घाट, नृसिंह घाट, गुरूद्वारा घाट सहित अन्य घाट पर पांच लाख दीपक प्रज्जवलित किए जाएंगे। दीपोत्सव के बाद गायन की प्रस्तुति देने के लिए प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल यहां पहुंचेगें।

गुड़ी पड़वा पर रात्रि 8 बजे से गायक जुबिन नौटियाल की प्रस्तुति के लिए शिप्रा नदी के रामघाट और दत्त अखाड़ा घाट के बीच में मंच का निर्माण किया गया है। इसी मंच से नौटियाल गायन का कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। अतिथियों के लिए राणोजी की छत्री के नीचे मंच बनाया गया है। दीपोत्सव के पश्चात आम लोग भी घाट के किनारों से प्रस्तुति का आनंद उठा सकेंगे। आयोजन की तैयारी को लेकर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा ने अधिकारियों के साथ घाट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के निर्देश दिए है।

Share:

Next Post

प्रभास और दीपिका की 'कल्कि 2898 एडी' हो सकती है लेट

Tue Apr 9 , 2024
मुंबई (Mumbai)। साउथ सुपरस्टार प्रभास और दीपिका पादुकोण (Prabhas and Deepika Padukone) की साइंस-फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ (Kalki 2898 AD) की घोषणा के बाद से ही दर्शकों के बीच इसका जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। लंबे इंतजार के बाद यह फिल्म इस साल 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार […]