मनोरंजन

कैंसर से पीड़ित जूनियर महमूद की हालत गंभीर, जॉनी लीवर ने की मुलाकात

नई दिल्‍ली (New Dehli)। जाने-माने एक्टर और फिल्ममेकर जूनियर महमूद (Filmmaker Junior Mahmood)गंभीर हालत (Condition)में हैं। उन्हें पेट का कैंसर (cancer)हो गया है जो कि चौथे स्टेज (stage)पर है। जूनियर महमूद के करीब दोस्त सलाम काजी ने बताया कि वे पिछले 2 साल से बीमार चल रहे हैं। शुरुआत में उन्हें छोटी-छोटी समस्याएं हो रही थीं और फिर अचानक वजन गिरने लगा। मेडिकल रिपोर्ट आने पर पता चला उन्हें कैंसर है। उनकी बीमारी की जानकारी मिलने पर जॉनी लीवर ने उनके घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की।


चौथे स्टेज पर पहुंचा कैंस
समाचार एजेंसी से बात करते हुए सलाम काजी कहते हैं, ‘वह 2 महीने से बीमार हैं। शुरुआत में हमें लगा उन्हें कुछ आम समस्याएं हैं लेकिन बाद में उनका वजन घटने लगा। जब मेडिकल रिपोर्ट आया तो पता चला उन्हें लिवर, फेफड़ों में कैंसर है और पेट में ट्यूमर है। उन्हें पीलिया भी हो गया था। इलाज जारी है लेकिन डॉक्टरों ने कहा है उन्हें चौथे स्टेज का कैंसर है।’

जॉनी लीवर ने की मुलाकात
जूनियर महमूद की बीमारी की जानकारी मिलते ही कॉमेडियन जॉनी लीवर उनके घर मिलने पहुंचे। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें जूनियर महमूद बेहद कमजोर दिख रहे हैं। वह बेड पर लेटे हुए हैं और उनके बगल में जॉनी लीवर बैठे हैं।

इन फिल्मों में किया काम
जूनियर महमूद का असली नईम सईद है। 60 और 70 के दशक में उन्होंने बाल कलाकार के तौर पर फिल्मों में काम किया। उनकी मुख्य फिल्मों में ‘ब्रह्मचारी’, ‘दो रास्ते’, ‘कटी पतंग’, ‘घर-घर की कहानी’, ‘आन मिलो सजना’ सहित अन्य हैं। उन्होंने करीब 265 फिल्मों में काम किया है। एक्टिंग के अलावा उन्होंने 6 मराठी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है।

Share:

Next Post

उज्जैन के साथ MP की दूसरी 230 सीटों का आया रुझान, कांग्रेस और BJP का क्या है हाल

Sun Dec 3 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)में विधानसभा का नतीजा (outcome)घोषित हो रहा है। मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर वोटों (votes)की गिनती (Counting)चल रही है बहुमत के लिए 116 सीट की आवश्यकता है। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है […]