इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में दिनदहाड़े चली गोलियां, 2 लोग घायल

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) के तेजाजी नगर में बाइक (Bike) खड़ी करने को लेकर दो युवकों के बीच विवाद हो गया. मामूली सी बात पर शुरु हुआ विवाद (Controversy) इतना ज्यादा बढ़ गया कि फायरिंग शुरु हो गई. फायरिंग (firing) की वजह से दो लोग घायल हो गए हैं. क्या है पूरा मामला जानते हैं.

दोनों युवकों में विवाद (Controversy between the two youths) बाइक खड़ी करने को लेकर शुरू हुआ. दोनों में पहले कहासुनी हुई इसके बाद दिनदहाड़े फायरिंग भी होने लगी जिसकी वजह से दो युवक घायल हुए हैं. घायल होने के बाद दोनों युवकों को उपचार के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा गया, जहां पर उनका इलाज हो रहा है. बता दें कि फायरिंग एअर गन से की गई है.


घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है. गोली लगने की वजह से घायल हुए महेश ने पुलिस को बताया कि वह बाइक खड़ी कर रहा था, इसी दौरान वहां अनूप और उसका साथी गेंदालाल भी आ गए. इसके बाद दोनों विवाद करने लगे. विवाद के दौरान ही एक ने एअरगन निकालकर महेश पर फायर कर दिया. इसमें दो छर्रे निकले जो महेश और उसके साथी को लगे. इसकी वजह से दोनों घायल हो गए.

फायरिंग की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. आस पास के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. घटना के बाद पुलिस फायरिंग करने वाले युवक की तलाश कर रही है. फिलहाल घटना की वजह बाइक खड़ी करने के अलावा किसी और चीज को लेकर नहीं सामने आई है.

Share:

Next Post

काजल हिन्दुस्तानी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लगे ये आरोप

Sun Apr 9 , 2023
उना: गुजरात के उना (Una of Gujarat) में रामनवमी (Ram Navami) के मौके पर भड़काऊ भाषण (hate speech) देने वाली महिला काजल हिन्दुस्तानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (police arrested) है. काजल हिन्दुस्तानी (Kajal Hindustani) के भड़काऊ भाषण के बाद उना में सांप्रदायिक दंगे हो गये थे. पुलिस ने काजल हिन्दुस्तानी के खिलाफ मामला […]