इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कमलनाथ ने बोला-कांग्रेस नेता खेतों में जाएं, लेकिन इंदौर में नहीं हो पाया सर्वे

इन्दौर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (State Congress President Kamal Nath) ने कांग्रेस नेताओं को खेतों में जाकर किसानों से बात करने और फसलों की नुकसानी (damage to crops) का आकलन करने को कहा है, ताकि सरकार को घेरा जा सके। हालांकि अभी तक इंदौर जिले में ऐसी कोई रिपोर्ट ग्रामीण नेताओं ने तैयार नहीं की है, जिसके माध्यम से मालूम चल सके कि किसानों का कितना नुकसान हुआ है।


कांग्रेस सरकार में कृषि मंत्री रहे सचिन यादव ने कल इंदौर में आरोप लगाया कि किसानों की आमदनी नहीं बढ़ी, लेकिन उन पर कर्ज बढ़ता गया है। कल प्रदेश सरकार को घेरते हुए उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि केन्द्रीय बजट में लगातार कृषि का बजट कम किया जा रहा है। कमलनाथ द्वारा सर्वे कराए जाने के निर्देश सभी जिला और शहर अध्यक्षों को दिए गए हैं, लेकिन अभी तक कांग्रेसी नेता मैदान में नहीं उतरे हैं। सचिन यादव ने बताया कि ओलावृष्टि से 43 जिलों के 3800 गांव प्रभावित हुए हैं।

Share:

Next Post

18 माह में फ्लायओवर नहीं बना तो फिर लेना पड़ेगी हाईकोर्ट से मंजूरी

Sat Mar 25 , 2023
मामला भंवरकुआ चौराहा पर निर्माण के चलते ट्रैफिक डायवर्शन का, 700 मीटर की बीआरटीएस बस लेन में चलेगा सामान्य यातायात भी इंदौर। भंवरकुआ चौराहा (Bhanwarkua Chauraha) पर प्राधिकरण द्वारा फ्लायओवर (flyover) का निर्माण करवाया जाना है, जिसके चलते कल हाईकोर्ट ने 18 माह के लिए ट्रैफिक डायवर्शन की अनुमति दे दी, जिसके चलते कल रात […]