चुनाव 2024 भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

कमलनाथ का हिन्दुत्व कार्ड, श्रीलंका में सीता मंदिर बनवाने का किया वादा

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) 2023 के जरिए राज्य की सत्ता वापस पाने के लिए कांग्रेस पुरजोर कोशिश कर रही है. आए दिन कमलनाथ जनता के सामने वादों की लिस्ट पेश कर देते हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया. हिन्दुत्व कार्ड चलते हुए कमलनाथ ने वादा किया है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो श्रीलंका (Srilanka) में सीता माता (देवी सीता) मंदिर के निर्माण की योजना दोबारा से शुरू की जाएगी.


दरअसल, कमलनाथ (Kamalnath) के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार ने श्रीलंका में माता सीता के मंदिर के निर्माण की योजना बनाई थी, लेकिन इसके शुरू होने से पहले ही प्रदेश में तख्तापलट हो गया और योजना आगे नहीं बढ़ पाई. इसलिए अब कमलनाथ ने फिर वादा किया है कि सरकार वापस आते ही श्रीलंका में सीता माता मंदिर के निर्माण की परियोजना दोबारा शुरू होगी.

Share:

Next Post

झांसीः पुनर्जन्म की हैरतअंगेज कहानी, बुजुर्ग को सांप ने 12 बार डसा

Wed Oct 25 , 2023
झांसी (Jhansi)। पुनर्जन्म में लोगों (People in rebirth) को भरोसा भले ही ना हो, लेकिन यदा-कदा कुछ ऐसा हो जाता है, जिसके बाद पुनर्जन्म की कहानियां (Stories of rebirth) फिर से कही जाने लगती हैं. झांसी (Jhansi) से कथित तौर पर पुनर्जन्म की एक ऐसी ही हैरतअंगेज घटना (astonishing phenomenon of rebirth) घटित होने का […]