देश मनोरंजन

कंगना ने फिर किया जया बच्चन पर हमला, पूछा कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने?


नई दिल्ली। ड्रग विवाद पर जो जुबानी जंग रवि किशन और जया बच्चन के बीच शुरू हुई थी, उसमें अब एक्ट्रेस कंगना रनौत भी कूंद गई हैं। उन्होंने जया बच्चन के बयान को आड़े हाथों लेते हुए उन्हीं पर कई तरह के सवाल दाग दिए हैं। जया ने क्योंकि रवि किशन पर जिस थाली में खाया उसी में छेद करने वाला आरोप लगाया था, अब उसी आरोप पर कंगना रनौत ने जया बच्चन को आईना दिखाया है।
जया के बयान पर कंगना का तंज
कंगना ने ट्वीट कर जया को बताया है कि इस इंडस्ट्री में दो तरह की थाली देखने को मिलती हैं। एक थाली में तो सिर्फ एक्ट्रेस को आइटम नंबर मिलते हैं वहीं दूसरी थाली वो है जहा पर नारीप्रधान और देश प्रेम फिल्मे बनाई गई हैं। वे लिखती हैं- कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नम्बर्ज़ और एक रोमांटिक सीन मिलता था वो भी हीरो के साथ सोने के बाद, मैंने इस इंडस्ट्री को फ़ेमिनिज़म सीखाया, थाली देश भक्ति नारीप्रधान फ़िल्मों से सजाई, यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं।

अब कंगना का ये कहना एक नए विवाद को जन्म दे सकता है। उन्होंने फिर इशारों में ये बात कह दी है कि कई बार फिल्मों में काम करने के लिए कई एक्ट्रेस को कलाकारों संग सोना पड़ता है। एक्ट्रेस के इस बयान पर बॉलीवुड कैसे रिएक्ट करता है ये देखने वाली बात होगी। वैसे इससे पहले भी कंगना ने जया बच्चन के बयान पर निशाना साधा था। उन्होंने विवाद में अभिषेक बच्चन को घसीटते हुए कहा था- जया जी, आप तब भी वही बात कहेंगी, अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता को टीनएज में पीटा जाता, ड्रग दिया जाता और छेड़छाड़ की जाती। क्या आप तब भी ये ही कहती अगर अभिषेक लगातार बुलिंग और उत्पीड़न की शिकायत करता और एक दिन फांसी पर लटका मिले? हमारे लिए भी करुणा से हाथ जोड़कर दिखाएं।

वहीं रवि किशन भी अपने बयान पर कायम हैं और जया बच्चन को लगातार सफाई पेश कर रहे हैं। उनके मुताबिक जिस भी थाली में जहर है उसमे छेद जरूर किया जाएगा। वे बॉलीवुड से ड्रग्स को खत्म करने की बात कह रहे हैं।

Share:

Next Post

37 लाख गरीबों परिवारोंं को मिलेगा राशन

Wed Sep 16 , 2020
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश की धरती पर कोई भी भूख नहीं सोएगा। गरीब की थाली कभी खाली नहीं रहेगी। प्रदेश के ऐसे 36 लाख 86 हजार 856 गरीब, जिनके पास राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पात्रता पर्ची नहीं है, उन्हें पात्रता पर्ची जारी कर उचित मूल्य दुकान से राशन […]