उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

कान्यकुब्ज समाज के चुनाव, कई निर्णय लिए गए

  • अध्यक्ष श्री पांडे एवं सचिव रितु शुक्ला चुनी गई

उज्जैन। गत दिवस कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज की साधारण सभा की बैठक हुई जिसमें समाज की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा होने पर नई कार्यकारिणी को लेकर आम सहमति से निर्णय लिया गया। बैठक में अजय पांडे को अध्यक्ष तथा रितु शुक्ला को सचिव चुना गया।
समाज के मार्गदर्शक मंडल ने अध्यक्ष पांडे की सहमति से कान्यकुब्ज ब्राह्मण महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती रितु शुक्ला को बनाया गया। नवोदित अध्यक्ष पांडे ने बताया कि नई कार्यकारिणी का शीघ्र गठन किया जाएगा। बैठक में समाज की वर्षभर की आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। समाज सदस्यों ने धर्मशाला निर्माण को लेकर धनसंग्रह और अन्य संसाधन जुटाने पर भी सहमति जताई। इस द्विवार्षिक साधारण सभा में समाज के वरिष्ठ सेवानिवृत्त आईएएस चन्द्रहास दुबे व श्रीमती दुबे, प्रेम कुमार मिश्र, सतीश चन्द्र दुबे, रविन्द्र तिवारी, कृपाशंकर पाण्डेय, डॉ. नृपेन्द्र मिश्र, डॉ. प्रशान्त तिवारी, आई.सी. दुबे, पं. संजय शुक्ल, मनोज दुबे, आनंद बाजपेई, गणेश मिश्र, अतुल दुबे व श्रीमती दुबे, विवेक बाजपेयी, नवल मिश्र, श्रीमती अंजना शुक्ला, श्रीमती गीता दुबे, श्रीमती रितु शुक्ल, श्रीमती गायत्री मिश्र, श्रीमती करुणा मिश्र विशेष रूप से उपस्थित थीं।

Share:

Next Post

सैमसंग का स्मार्टफोन हुआ भारत में 6000 रुपये सस्ता, 7000mAh की बैटरी से है लैस

Thu Aug 5 , 2021
नई दिल्ली। यदि आपको भी सैमसंग के स्मार्टफोन पसंद हैं लेकिन कुछ फोन की कीमत अधिक होने के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। सैमसंग की गैलेक्सी एफ सीरीज का एक फोन भारत में सस्ता हो गया है। Samsung Galaxy F62 की कीमत में 6,000 रुपये की कटौती हुई […]