उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

13 मार्च को उज्जैन सहित प्रदेश के सभी अस्पतालों में काम बंद रहेगा

  • शा. अस्पतालों में आने वाले मरीजों को दवाई वितरण योजना सहित अन्य 20 प्रकार की स्वास्थ्य योजनाओं का कार्य नहीं होगा

उज्जैन। ठेंगड़ी भवन भारतीय मजदूर संघ कार्यालय भोपाल में स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन की प्रदेश कार्य समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उज्जैन के अलावा प्रदेशभर से एसोसिएशन के सदस्य शामिल हुए।
प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के सहसचिव एम.आर. मंसूरी ने बताया कि बैठक भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री मधुकर सांवले के मुख्य आतिथ्य एवं स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजन नायर की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर श्री नायर ने बताया कि प्रदेश के 70 से अधिक विधायकों, सांसदों सहित विभागीय मंत्री द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को फार्मासिस्टों की समस्याओं के निराकरण के लिए समर्थन, अनुशंसा पत्र लिखा गया, किन्तु विभाग के अधिकारियों द्वारा समस्याओं का कोई निराकरण नहीं किया गया जिससे प्रदेश के फार्मासिस्टों में गहरा रोष व्याप्त है। इसे लेकर 13 मार्च को सभी अस्पतालों में काम बंद रखा जाएगा। यह जानकारी जिला सचिव कन्हैया लाल बर्फा द्वारा दी गई।


महफिल-ए-गजल का आयोजन आज
उज्जैन। गजल गायक जगजीतसिंह के जन्मदिन पर आज महफिल-ए-गजल का आयोजन शाम 7 बजे कालिदास अकादमी के अभिरंग नाट्यगृह में किया जाएगा। स्वरांजलि के अध्यक्ष राजेश जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में उमेश भट्ट को कला सम्मान प्रदान किया जायेगा। इसमें विनय गुप्ता, डॉ. परेश राय, माधुरी मेहता, वृशाली कुलकर्णी, डॉ. नमिता शिर्के, दीपक माकोड़े, राजेश सोहनी, बी.एम. खंडेलवाल, लखन जागीरदार, कीर्ति मोदी, सुप्रिया बोथरा आदि गायक फिल्मी व गैर फिल्मी गजलों की प्रस्तुति देंगे।

Share:

Next Post

22 करोड़ से बढ़कर 46 करोड़ का चढ़ावा हो गया महाकाल मंदिर का

Wed Feb 8 , 2023
महाकाल लोक बनने के बाद मंदिर की आय भी बढ़ी शहर में होटल से लेकर अन्य रोजगार भी चल निकले उज्जैन। धर्म व संस्कृति की नगरी उज्जैन महाकाल लोक बनने के बाद लक्ष्मी जी की कृपा बरसने लगी है। ऐसा हम नहीं कहते मंदिर की सालाना आय का आंकड़ा दो गुना हुआ वह साबित करता […]