मनोरंजन

Kapil Sharma और Akshay Kumar ने किया एक दूसरे को बेरहमी से ट्रोल , जानिए क्या हुआ पूरा मामला

मुंबई। ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) की वापसी का प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नए सीज़न में अतिथि के रूप में बॉलीवुड (Bollywood) के खिलाडी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हैं। अक्षय अपनी आगामी फिल्म ‘बेलबॉटम’ (Bellbottom) का प्रचार करते नजर आएंगे, जो 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने शो के सेट से अक्षय कुमार की एक तस्वीर साझा की है। तस्वीर में अक्षय को कपिल के पैर छूते हुए देखा जा सकता है। फोटो को साझा करते हुए, कपिल ने हिंदी में लिखा, “सुप्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता श्री अक्षय कुमार अपनी नयी फ़िल्म #bellbottom के लिए आशीर्वाद लेते हुए।”


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)


अपने जवाब में अक्षय ने कॉमेडियन कपिल शर्मा को बेरहमी से ट्रोल (Troll) करते हुए हिंदी में लिखा , “और आशीर्वाद लेने के बाद, यह मिस्टर अक्षय कुमार अपने घुटनों में मिस्टर कपिल शर्मा का दिमाग खोज रहे हैं।”

नए सीजन में देखने को मिलेंगे बदलाव
जहां तक कपिल के शो की बात है तो नए सीजन के लिए कुछ बदलाव किए गए है। दर्शक कुछ नए चेहरों को देख पाएंगे, जबकि सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakraborty) कथित तौर पर इस सीजन का हिस्सा नहीं रहेंगी। इस फैसले से प्रशंसकों को निराश कर दिया है क्योंकि सुमोना बहुत लंबे समय तक शो का हिस्सा थीं। सुमोना ने शो में अपने किरदार भूरी से काफी लोकप्रियता हासिल की थी। यहां तक कि दर्शक भी उन्हें उनके किरदार में और कपिल के साथ उनकी केमिस्ट्री देखने के आदी हो गए थे। निर्माताओं ने हाल ही में द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) का पहला प्रोमो लॉन्च किया और इसमें कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, भारती सिंह, चंदन प्रभाकर, सुदेश लहरी (Krishna Abhishek, Kiku Sharda, Bharti Singh, Chandan Prabhakar, Sudesh Lahiri) और अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) की उपस्थिति देखी गई है।


Share:

Next Post

बुध आज होंगे सिंग राशि में गोचर, जानें किन पर होगी मेहरबानी और किन्‍हे रहने होगा सावधान

Mon Aug 9 , 2021
वैदिक शास्त्रों में बुध ग्रह को बेहद खास माना गया है, जिन्हें मिथुन और कन्या राशि का स्वामित्व प्राप्त होता है। बुध देव करीब 15 दिन में एक राशि से दूसरी राशि में अपना (Monday) गोचर करते हैं, और इसी कर्म में अब हमेशा की तरह एक बार फिर वे अपना स्थान परिवर्तन(Change) करते हुए, […]