देश

कपिल सिब्बल ने CBI पर कसा तंज, कहा- ‘ बिना पिंजरे का तोता’, भगवा हो गए इसके पंख

नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) कपिल सिब्बल शनिवार को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ‘पिंजरे का तोता’ (‘cage parrot’) आजाद हो गया है। उन्होंने जांच एजेंसी की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है। गुरुवार को सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के आवास पर छापामार कार्रवाई की थी।

सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘सीबीआई, कभी एक पिंजरे का तोता रहा, अब आजाद हो गया है।’ उन्होंने लिखा कि इसके पंख भगवा हो गए हैं। साथ ही सिब्बल ने प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) को भी सीबीआई के पंख करार दिया है। उन्होंने लिखा, ‘इसका मालिक जो कहता है, वह तोता करता है।’ शुक्रवार को भी उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर हुई कार्रवाई पर सवाल उठाए थे।



शुक्रवार को सिसोदिया के आवास पर हुई सीबीआई की जांच देर शाम तक चली। आप नेता ने बताया है कि जांच एजेंसी ने उनका कंप्यूटर और मोबाइल फोन ले लिया है। इधर, संजय सिंह, राघव चड्ढा (Raghav Chadha) समेत बड़े आप नेताओं का सरकार पर हमला जारी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाए जा रहे हैं कि सरकार दिल्ली के विकास मॉडल को निशाना बना रही है।

सिब्बल ने सिसोदिया के आवास पर जारी रेड को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने कहा, ‘अब जब केजरीवाल का उदय हो रहा है, तो यह बीजेपी को अस्थिर करने का समय है।’ साथ ही उन्होंने सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय को सरकार के हाथ बताया है। उन्होंने ट्वीट में दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ हुई कार्रवाई का भी जिक्र किया है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैन को गिरफ्तार किया था।

क्या है ‘पिंजरे का तोता’
साल 2013 में कोयला आवंटन मामले की सुनवाई कर रहा था। उस दौरान जस्टिस आरएम लोढ़ा ने ‘पिंजरे के तोते’ की बात कही थी। साथ ही उन्होंने सवाल किया था कि पिंजरे में बंद तोते को रिहा करने में कितना समय लगेगा। हाल ही में सिब्बल ने शीर्ष न्यायालय के काम करने के तरीके पर भी सवाल उठाए थे।

Share:

Next Post

महंगाई का एक और झटका, अब मोबाइल पार्ट्स पर भी देना होगा 15% टैक्स

Sat Aug 20 , 2022
नई दिल्ली। तमाम महंगाई के बीच अब मोबाइल रिपेयर कराना भी महंगा होने वाला है। मोबाइल की डिस्प्ले से लेकर सिम कार्ड ट्रे और पावर बटन तक को रिपेयर का बदलवाना महंगा पड़ेगा। सरकार ने मोबाइल पार्ट्स पर 15 फीसदी बेसिक कस्टम ड्यूटी (बीसीडी) लगाने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और […]