बड़ी खबर

कर्नाटक उप मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर से मुलाकात की


धारवाड़ । कर्नाटक उप मुख्यमंत्री (Karnataka Deputy Chief Minister) डी.के. शिवकुमार (D.K. Shivakumar) ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) जगदीश शेट्टर (Jagadish Shettar) से उनके आवास पर (At Their Residence) मुलाकात की (Met) और उन्हें बताया कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ है (Congress Party is with Them) । हालांकि शिवकुमार ने भविष्य में जगदीश शेट्टर को दिए जाने वाले पद या जिम्मेदारी को लेकर कोई खास जवाब नहीं दिया।


मुलाकात के बाद वो संवाददाताओं को संबोधित करते हुए शिवकुमार ने कहा, जगदीश शेट्टर से मिलने का उद्देश्य इस बात को याद करना था कि कांग्रेस में शामिल होकर उन्होंने पार्टी को ताकत दी है। कोई भी जो कांग्रेस पार्टी के साथ उसके कठिन समय में खड़ा होगा, पार्टी उसके साथ खड़ी रहेगी। उन्हें साहस बरकरार रखना है और जिम्मेदारी निभाते हुए काम करना है। यह भी पार्टी आलाकमान का एक संदेश है और राज्य इकाई के अध्यक्ष की हैसियत से मैं यहां एआईसीसी अध्यक्ष द्वारा मुझे बताई गई कुछ बातों को व्यक्तिगत रूप से बताने आया हूं। भविष्य में, इस क्षेत्र में और पूरे राज्य में नेता पार्टी को मजबूत करेंगे।

शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जगदीश शेट्टर के साथ है। उन्होंने कहा, मैं इस समय इस पर चर्चा नहीं करूंगा कि उन्हें क्या जिम्मेदारी दी जाएगी। हम इसे गुप्त रूप से भी नहीं करते हैं। हम इसकी घोषणा करेंगे। शिवकुमार ने कहा, उनके जरिए हमारी पार्टी को काफी मजबूती मिली है। जगदीश शेट्टर, लक्ष्मण सावदी, पुत्तन्ना, शिवलिंग गौड़ा, श्रीनिवास, चिनाचनसुर ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर ताकत दी है। राजनीति में हार-जीत आम बात है।

शिवकुमार ने मंगलवार देर रात बेलागवी में पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी के आवास का भी दौरा किया था। लोक निर्माण मंत्री सतीश जरकीहोली और महिला एवं बाल कल्याण मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर शिवकुमार के साथ थे। जगदीश शेट्टर भाजपा से नाता तोड़ कर हुबली-धारवाड़ सेंट्रल सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन हार गए।

Share:

Next Post

कैबिनेट बैठक में विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना को मिली मंजूरी

Wed May 31 , 2023
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने बताया कि आज की कैबिनेट बैठक (cabinet meeting) में सहकारिता क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना (food storage scheme) के अनुमति अनुमोदन पर आज निर्णय लिया गया है। अभी तक कुल 1450 लाख टन भंडारण की क्षमता है और अब 700 […]