देश राजनीति

कर्नाटक : बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार अगले दो-तीन दिनों में- येदियुरप्पा

बेंगलुरु। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल का विस्तार अगले दो-तीन दिनों में होगा। उन्होंने शुक्रवार को मंत्रिमंडल की अहम् बैठक से इतर संवाददाताओं से कहा कि मैंने अभी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की है और वह सूची को मंजूरी देंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अन्य पिछड़ा वर्ग सूची में वीरशैव-लिंगायतों को शामिल करने के फैसले को अंतिम रूप देने से पहले दिल्ली जाएंगे और इस सम्बन्ध में दिल्ली में नेताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगे। यह एक बहुत ही विशेष निर्णय होगा।

मंत्रिमंडल की अहम् बैठक ख़त्म हो गई लेकिन कोई ब्रीफिंग नहीं हुई। हालांकि, बैठक के पश्चात कानून और संसदीय मामलों के मंत्री जेसी मधुस्वामी ने कहा कि वीरशैव-लिंगायतों को ओबीसी का दर्जा देने का मुद्दा अगली कैबिनेट बैठक के लिए स्थगित कर दिया गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

भोपाल में कोरोना के टीके लगना शुरू

Fri Nov 27 , 2020
आज से वॉलेंटियर को लग रहे टीके, वैक्सी ने एक हजार डोज आए भोपाल। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) और भारत बायोटेक इंटरनेशनल की कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल आज भोपाल के पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में शुरू होगा। इसके लिए भारत बायोटेक ने कॉलेज को अपनी कोवैक्सीन के 1 हजार डोज […]