जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

कार्तिक पूर्णिमा आज, बन रहा ये विशेष संयोग, इस तरह करें पूजा, होंगें कई लाभ

कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि यानि आज 19 नवंबर दिन शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima ) मनाई जा रही है. आज दीपदान और पवित्र नदियों में स्नान करने का विशेष महत्व है. इस साल पूर्णिमा के दिन उपछाया चंद्र ग्रहण भी पड़ रहा है और इसके साथ ही सर्वार्थसिद्ध महायोग भी है. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करने का विधान है. ज्योतिष शास्त्र में इस दिन का लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं, जिनके करने से जीवन में शांति और सुख समृद्धि (happiness prosperity) मिलती है.

इन उपायों को करने से मिलता शुभ फल
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार संसार की शुरुआत से ही कार्तिक पूर्णिमा का सबसे अधिक महत्व रहा है. क्योंकि ये बहुत पवित्र और शुभ (holy and auspicious) है. ज्योतिष शास्त्र में इस दिन का लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं, जिनको करने से जीवन में शांति और सुख समृद्धि मिलती है.

कार्तिक पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त
पूर्णिमा तिथि प्रारंभ- 18 नवंबर (गुरुवार) दोपहर 11 बजकर 55 मिनट से
पूर्णिमा तिथि समाप्त- 19 नवंबर (शुक्रवार) दोपहर 02 बजकर 29 मिनट तक

कार्तिक पूर्णिमा के दिन करें ये काम
1. कार्तिक पूर्णिमा के दिन धन समृद्धि के लिए लक्ष्मी स्त्रोत (Lakshmi Stotra) का पाठ करें. और शाम को दीपदान करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.
2. कार्तिक पूर्णिमा के दिन सुबह और शाम तुलसी का पूजन करें और तुलसी चालीसा का पाठ करें.



3. इस दिन तुलसी(Basil) , जल, मुख्य द्वार और पूजा घर में दीपक जलाने से देवों का आशीर्वाद मिलता है.
4. पूर्णिमा के दिन जहां ​धन रखते हैं, वहां लाल कपड़े में काली हल्दी, कोढ़ी, गोमती च्रक और एक सिक्का लपेटकर रख दें, ऐसा करने से धन का कभी अभाव नहीं रहता है.
5. महालक्ष्मी का भोग लगाएं और पांच कन्याओं को भोजन कराएं और उनका पूजन करने से लाभ मिलता है

नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

Next Post

साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज, अशुभ प्रभाव से बचना है तो करें ये काम

Fri Nov 19 , 2021
आज एक ओर कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima 2021) का पर्व मनाया जाएगा. वहीं, दूसरी ओर साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भी लगेगा। हालांकि, ये चंद्र ग्रहण आंशिक रूप से पड़ रहा है। भारत (India) में यह आंशिक चंद्र ग्रहण आज दोपहर 12 बजकर 48 मिनट पर शुरू होगा और 4 बजकर 17 मिनट तक दिखाई […]