देश मध्‍यप्रदेश

सिंधिया की मां की तबीयत बेहद नाजुक, दिल्ली पहुंचा पूरा परिवार

भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections in Madhya Pradesh) के तीसरे चरण की वोटिंग कल मंगलवार को होनी है। इस चरण में केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की संसदीय सीट पर भी मतदान होना है, लेकिन इस दौरान उनकी माता की तबीयत बेहद नाजुक हो गई है पूरा परिवार दिल्ली पहुंच गया है। मिली जानकारी के अनुसार सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया (Scindia’s mother Madhavi Raje Scindia) की आज दोपहर तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है। मां की हालत बिगड़ने की सूचना मिलते ही सिंधिया कल ही मुंगावली की सभा के बाद भोपाल से दिल्ली रवाना हो गए थे। उनके पुत्र महान आर्यमन भी सभी चुनावी कार्यक्रम रद्द कर गुना से दिल्ली चले गए हैं।

माधवी राजे सिंधिया पिछले 50 दिन एम्स में भर्ती हैं। दो दिन पूर्व ही उनकी सर्जरी हुई है। सिंधिया की पत्नी एक मई को ही दिल्ली पहुंच गईं थीं। जम्मू से उनकी पुत्री व डॉ. कर्ण सिंह की बहू चित्रांगदा भी दिल्ली पहुंच गईं हैं। पूरा परिवार दिल्ली में हैं। गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से सिंधिया लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। सिंधिया परिवार चुनाव प्रचार में लगा हुआ था।


दो दिन पहले भी माधवी राजे सिंधिया की तबियत बिगड़ने की सूचना मिली थी, तब प्रियदर्शनी राजे सभी कार्यक्रम रद्द कर दिल्ली पहुंच गईं थीं। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के साथ मुंगावली में चुनावी सभा कर रहे थे। उसी समय दिल्ली से उन्हें मां की हालत अधिक चिंताजनक होने की सूचना मिली। सिंधिया मुंगावली की सभा के बाद सीधे वे भोपाल के लिए रवाना होकर वहां से स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली चले गए थे।

Share:

Next Post

झोलाछाप डॉक्टर व मेडिकल संचालकों में हड़कंप

Mon May 6 , 2024
अग्रिबाण की पहल के बाद क्षेत्र के कई कथित डाक्टर गायब, मेडिकल स्टोर्स भी बंद खेड़ाखजूरिया। क्षेत्र में जगह-जगह पनप रहे झोलाछाप डॉक्टर और मेडिकल संचालक स्टोर्स में हडकंप का माहौल है। अग्निबाण में समाचार प्रकाशन के बाद कई डॉक्टर भूमिगत हो गये हैं और बिना अनुमति चल रहे मेडिकल स्टोर्स भी बंद हो गये […]