बड़ी खबर

कश्‍मीरी पंडित बोले- सुरक्ष‍ित जगहों पर अटैच करे सरकार, वरना काम पर नहीं लौटेंगे

जम्‍मू: कश्‍मीर में पीएम पैकेज (Kashmir PM Package) के तहत नौकरी कर रहे कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandits) कर्मचारियों ने एक बार अपनी सुरक्षा को लेकर आवाज उठाई है. कश्‍मीर (Kashmir) से पलायन कर जम्‍मू पहुंचे इन कश्‍मीरी पंड‍ितों ने आज एक बार फ‍िर व‍िरोध प्रदर्शन कर सरकार से सुरक्ष‍ित जगहों पर अटैच करने की गुहार लगाई है.

दरअसल कश्मीर में 2 माह पहले हुई टारगेट किलिंग के चलते सभी कश्मीरी पंडित कर्मचारी पलायन कर जम्मू पहुंच गए थे. इसके बाद से वह अपनी सुरक्षा सुन‍िश्‍च‍ित कराने की मांग को लेकर लगातार व‍िरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.


यह सभी कर्मचारी कश्मीर में पीएम पैकेज के तहत नौकरी कर रहे हैं. लेक‍िन आए द‍िन होने वाली टारगेट क‍िल‍िंग के चलते उन्‍होंने कश्‍मीर से पलायन करना ही मुनास‍िब समझा है. अब वह अपनी नौकरी और जान की सुरक्षा के ल‍िए सरकार से मांग कर रहे हैं क‍ि उनको सुरक्षित जगहों पर अटैच क‍िया जाए.

कश्‍मीरी पंड‍ितों का कहना है क‍ि हम वापस कश्मीर तब तक नहीं जाएंगे जब तक वहां पर हमें सुरक्षित माहौल नहीं मिलेगा. आप हमसे सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक का काम लेते हैं. लेकिन जिस तरह से एक टाइम पर काम ऑनलाइन लिया जाता था, उसी तरह से ऑनलाइन काम हम अभी भी करने को तैयार हैं. हमें जब तक सुरक्षित स्थानों पर अटैच नहीं किया जाता, तब तक हम वापस नहीं जाएंगे.

Share:

Next Post

फर्जी बायोमैटिक अगूठा बनाकर खाते से पैसा निकालने वाले आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

Mon Oct 10 , 2022
रीवा। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल के निर्देशन एवं एसडीओपी मऊगंज नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुर उपनिरी. बालकेश सिंह की मिली बड़ी सफलता, फर्जी बायोमैट्रिक अंगूठा बनाकर खाते से पैसा निकालने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार। फरि0 ऋषकुमार पिता ओम प्रकाश उम्र 31 वर्ष शाखाप्रबंधक मध्यांचल ग्रामीण […]