देश

भारत की हार के बाद पंजाब में कश्मीरी छात्रों पर हमला

अमृतसर। आईसीसी टी-20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) में भारत (India) के खिलाफ पाकिस्तान (Pakistan) की जीत के बाद पंजाब (Punjab) के विभिन्न कॉलेजों में पढऩे वाले कश्मीरी छात्रों (Kashmiri Students) पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और बिहार (Bihar) के लोगों ने हमला कर दिया।


पंजाब के संगरूर में भाई गुरुदास इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (Bhai Gurudas, Institute of Engineering and Technology ) में कई छात्रों पर हमला करते हुए उनके छात्रावास के कमरों में तोडफ़ोड़ की। कॉलेज के एक छात्र शोएब ने बताया कि जब हम अपने छात्रावास के कमरों में थे तब हमने बाहर जमकर शोर सुना। हम देखने गए कि क्या हो रहा है तो देखा कि दूसरे ब्लॉक में कुछ लोग कश्मीरी छात्रों (Kashmiri Students) पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने कमरों की खिडक़ी के शीशे तोड़ दिए थे और लगातार छात्रों को पाकिस्तानी कहते हुए प्रताडि़त कर रहे हैं इस पर हमने खुद को अपने कमरों में बंद कर लिया।

Share:

Next Post

मक्का के काबा में बुशरा बीबी का हाथ थामे उमराह करने पहुंचे इमरान खान

Mon Oct 25 , 2021
रियाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) हज करने मक्का के काबा में तीसरी पत्नी बुशरा बीबी के साथ देखे गए, जहां उन्होंने मक्का की मस्जिद (Mecca’s Mosque) में उमराह किया। सऊदी अरब दौरे पर गए पीएम इमरान खान रियाद में मिडल ईस्ट ग्रीन इनीशियेटिव (एमजीआई) सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में […]