बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

कटनीः निर्माणाधीन अंडर ग्राउंड नहर धसकी, छह मजदूर दबे, तीन को बचाया

कटनी। कटनी के स्लीमनाबाद (Katni’s Slimnabad) के पास शनिवार देर शाम अंडर ग्राउंड बन रही नहर (Underground canal) अचानक धसक गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में मौके पर काम कर रहे नौ मजदूर मलबे (Nine laborers buried under rubble) में दब गए। सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। एनएचएआई अमले द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। देर रात तक तीन मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि छह मजदूरों के निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। सूचना मिलते ही बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पांडेय मौके पर पहुंच गए हैं।


स्थानीय लोगों ने बताया बरगी दायीं तट नहर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 को क्रॉस करने अंडरग्राउंड टनल बनाई जा रही है। इसी अंडरग्राउंड नहर कार्य के दौरान मिट्टी ढहने से छह लोग दब गए हैं, जिनका अभी तक पता नहीं चल रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। वहीं, तीन मजदूर दीपक, नर्मदा ‘मुन्नी दास’ को रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया। अभी भी छह मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एक सुपरवाइजर का पता नहीं लग पा रहा रवि, सुपरवाइजर गोरेलाल, विजय कुमार, मोतीलाल, इंद्रमणि सभी सिंगरौली जिला के निवासी हैं।

कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के अनुसार, स्लीमनाबाद में नर्मदा घाटी परियोजना की अंडर ग्राउंड टनल का निर्माण चल रहा है। शनिवार को रात करीब 8.00 बजे यहां अचानक टनल का निर्माणाधीन हिस्सा अचानक धसक गया। घटना के दौरान नौ मजदूर दब गए थे, जिनमें से तीन को सकुशल निकाल लिया गया है। छह मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है। एनएचएआई के कर्मचारी रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहे हैं। एसडीआरएफ की टीम भी जबलपुर से घटना स्थल के लिये रवाना हो चुकी है।

घटना की खबर लगते ही बहोरीबंद के विधायक प्रणय प्रभात पांडेय भी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि शीघ्र अतिशीघ्र रेस्क्यू ऑपरेशन किया जाए और प्रशासन की जो भी मदद लगे उसके तहत उनको बचाया जाए।

सीएम शिवराज ने दिए घायलों की मदद के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी जिले के स्लीमनाबाद में टनल निर्माण के दौरान शनिवार रात करीब आठ बजे हुए हादसे और कुछ श्रमिकों के घायल होने की घटना पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने कटनी जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार और प्रभावित क्षेत्र में आवश्यक राहत कार्य के निर्देश दिए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बरगी नहर परियोजना के अंतर्गत हो रहे अंडरग्राउंड नहर के कार्य के दौरान शनिवार रात करीब 8.00 बजे हादसा हुआ है, जिसमें कुछ श्रमिक घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। मुख्यमंत्री चौहान ने चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस बल, एन वीडीए के अधिकारी और एनएचए आई स्टाफ भी पहुंच गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः अब शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे सभी स्कूल, कैदियों से मिल सकेंगे परिजन

Sun Feb 13 , 2022
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी हो रही है। इसके चलते राज्य में रात्रिकालीन कर्फ्यू को छोड़कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू सभी प्रतिबंध समाप्त कर दिये गये हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य में सभी स्कूलों को शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने के निर्देश दिए हैं। कोविड-19 […]