आचंलिक

हिंद सांस्कृतिक मंच की कावड़ यात्रा कल

नागदा। हिंद सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में सोमवार को कावड़ यात्रा निकलेगी। सुबह 10 बजे चंबल तट मुक्तेश्वर महादेव मंदिर से यात्रा शुरू होगी। मंच संरक्षक पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत व दिनेश अग्रवाल ने बताया मां चंबल के जल से बाबा महाकाल का अभिषेक करने के लिए 8 अगस्त को सुबह 10 बजे कावड़ यात्रियों का जत्था उज्जैन के लिए रवाना होगा।



कावड़ यात्रा चंबल मार्ग, पुरानी नगर पालिका, महात्मा गांधी मार्ग, जवाहर मार्ग, पुराना बस स्टैंड, कोटा फाटक इंगोरिया ब्रिज होकर उज्जैन के लिए रवाना होगी। यात्रा का पहला पड़ाव उन्हेल में होगा। 9 अगस्त को यात्रा उज्जैन के लिए रवाना होगी। गांव रुई में श्रद्धालुओं के लिए अल्पाहार की व्यवस्था रहेगी। यात्रा की तैयारियां चल रही है। शनिवार को कावडियों के लिए टीशर्ट व कावड़ का वितरण किया गया। अग्रवाल ने बताया यात्रा में शामिल होने वाला इच्छुक श्रद्धालु महिदपुर रोड स्थित निवास पर पहुंचकर सामग्री प्राप्त कर सकता है।

Share:

Next Post

तुम लोगों की शिकायत पर नपाअमला अतिक्रमण हटाने आया है

Sun Aug 7 , 2022
सरकारी जमीन से नपा अमला अतिक्रमण हटाने पहुंचा तो दबंगों ने पड़ोसी से किया विवाद पुलिस ने किया आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज आष्टा। नगर के काजीपुरा तवड़ा क्षेत्र में विवादित नपा की शासकीय भूमि पर दबंगों के अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर पालिका का अमला जेसीबी के साथ हटाने के लिए पहुंचा था। […]