आचंलिक

भगवान शिव का जलाभिषेक करने भीकमपुर रवाना हुए कावडि़ए

नागदा। सावन के दूसरे सोमवार को शहर से कावड़ यात्रा रवाना हुई। मां भुवनेश्वरी भक्त मंडल के तत्वावधान मेें यात्रियों का जत्था भीकमपुर रवाना हुई। इस अवसर पर अतिथि असंगठित कामगार बोर्ड के अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत, श्रमिक नेता सत्यनारायण शर्मा, रामलाल पंड्या थे। कावड़ यात्रा के दौरान यात्री डीजे की धुन पर चल रहे थे तो झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान ईश्वर मरमट भगवान शिव का स्वांग रचे चल रहे थे। इस मौके पर पार्षद प्रकाश जैन, मंजू गगरानी, राजेश गगरानी, गोंविदसिंह राठौर, मोहब्बतसिंह राठौर, विक्रमसिंह शेखावत, राजेंद्रसिंह शेखावत, गजेंद्रसिंह राणा, प्रदीप डे, दिनेश दयालु, पुरण शेर, कार्यक्रम संयोजक रामसिंह शेखावत आदि मौजूद थे।

Share:

Next Post

गड्ढों के लिए अब करना पड़ेगा आंदोलन तभी होगा सड़कों में सुधार

Tue Jul 26 , 2022
क्या होगा अब इन गड्ढों भरी सड़कों का, नपा करेगी इनमें सुधार या फिर होते रहेंगे हादसे विदिशा। शहर की राजनीति और प्रशासनिक व्यवस्था में अब नया अध्याय देखने को मिल रहा है। सड़कों में गड्ढे और गड्ढों में सड़कें इनको भरवाने के लिए अब टेंडर की नहीं बल्कि आंदोलन की जरूरत प्रशासन को होने […]